Advertisement
27 से लिये जायेंगे कंप्यूटर और संगीत शिक्षकों के लिए आवेदन
पटना : प्लस टू स्कूलों में संगीत और कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है. इन पदों पर नियुक्ति के लिए 27 जनवरी से टीइटी पास से आवेदन लिये जायेंगे. अभ्यर्थी 26 फरवरी तक संबंधित नियोजन इकाइयों में आवेदन जमा कर सकेंगे. संगीत के 1703 व कंप्यूटर के करीब 400 शिक्षकों की […]
पटना : प्लस टू स्कूलों में संगीत और कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है. इन पदों पर नियुक्ति के लिए 27 जनवरी से टीइटी पास से आवेदन लिये जायेंगे. अभ्यर्थी 26 फरवरी तक संबंधित नियोजन इकाइयों में आवेदन जमा कर सकेंगे. संगीत के 1703 व कंप्यूटर के करीब 400 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है.
जिस स्कूल में संगीत शिक्षकों की इकाई होगी, वहीं उनकी बहाली की जायेगी. संगीत शिक्षकों की नियुक्ति बालिका प्लस टू स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर होगी. आवेदन लेने के बाद की प्रक्रिया के कार्यक्रम की सूचना शिक्षा विभाग द्वारा बाद में जारी की जायेगी. शिक्षा विभाग ने आवेदन लेने की तारीख के साथ-साथ संगीत शिक्षकों के जिला वार पद भी जारी किया है.
संगीत शिक्षकों की रिक्तियां -अररिया -27, सहरसा-28, रोहतास-69, भोजपुर-68, किशनगंज-15, पश्चिमी चंपारण-38, बांका-42, कैमूर-26, शिवहर-07, मुंगेर-43, कटिहार-34, शेखपुरा-17, सुपौल-29, खगड़िया-24, बक्सर-41, जहानाबाद-25, जमुई-27, लखीसराय-25, समस्तीपुर-64, पूर्वी चंपारण-54, दरभंगा-46, पूर्णिया-34, बेगूसराय-49, मुजफ्फरपुर-64, गया-74, सीतामढ़ी-37, मधुबनी-71, औरंगाबाद-53, वैशाली-52, मधेपुरा-29, नवादा-38, नालंदा-79, सीवान-55, सारण-74, गोपालगंज-35, अरवल-23, भागलपुर-64, पटना-124, कुल – 1703.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement