Advertisement
छात्रा का फोटो ले रहे थे दो मनचले, पकड़े गये
पटना : बाइक से छात्रा का पीछा करके जबरदस्ती मोबाइल से तसवीर ले रहे दो मनचलों को सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे ने दबोच लिया. दोनों छज्जुबाग में छात्र के विरोध करने पर उससे बहस कर रहे थे. घटना के दौरान रास्ते से गुजर रहे सिटी एसपी ने तत्काल एक्शन लिया और दोनों को पकड़ा. […]
पटना : बाइक से छात्रा का पीछा करके जबरदस्ती मोबाइल से तसवीर ले रहे दो मनचलों को सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे ने दबोच लिया. दोनों छज्जुबाग में छात्र के विरोध करने पर उससे बहस कर रहे थे.
घटना के दौरान रास्ते से गुजर रहे सिटी एसपी ने तत्काल एक्शन लिया और दोनों को पकड़ा. आरोपितों को कोतवाली लाया गया और छेड़खानी के आरोप में एफआइआर दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. पकड़े गये लोगों में सहरसा निवासी रॉकी और नालंदा के मकदुमपुर निवासी रितेश शामिल हैं. दोनों ने सुलतानगंज में एक लॉज में रहते हैं. दोनों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं.
शुक्रवार को दिन में करीब 11.30 बजे एक छात्र अपनी स्कूटी से गांधी मैदान की तरफ जा रही थी. इस दौरान एक बाइक सवार दो युवक उसका पीछा करने लगे. युवक मोबाइल से छात्र की तसवीर बना रहे थे. छात्र को जब पता चला, तो उसने विरोध किया. उसने जैसे ही स्कूटी रोकी और तसवीर बनाने का कारण पूछा दोनों युवक उसके आगे आ गये. मनचले जबरदस्ती उसकी तसवीर फिर से बनाने लगे. इस बात को लेकर दोनों में बहस हो रही थी.
कुछ राहगीर भी जमा हो गये थे. इस बीच सिटी एसपी उसी रास्ते से गुजर रहे थे. घटना के बारे में जानने के बाद दोनों को पकड़ लिया.
जब्त मोबाइल कोर्ट में किया जायेगा पेश : पुलिस ने दोनों का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. मोबाइल फोन की मेमोरी कार्ड में युवती की फोटो मौजूद है. कोतवाली इंस्पेक्टर अजय कुमार के आवेदन पर एफआइआर दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस मोबाइल फोन को साक्ष्य के रूप में कोर्ट में पेश करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement