विलय हो रहा राजद-जदयू का, ताकत बढ़ रही भाजपा की : मंगल पांडेयसंवाददाता, पटना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि महाविलय हो रहा है राजद-जदयू का, लेकिन हमारी ताकत लगातार बढ़ रही है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इससे साफ हो गया है कि बिहार में भाजपा 185+ का लक्ष्य निश्चित रूप से हासिल करेगी. शुक्रवार को पूर्व कांग्रेसी नेता राम जयपाल सिंह यादव के पौत्र राजीव यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव के छोटे भाई उपेंद्र कुमार यादव के भाजपा में शामिल होने के मौके पर वह बोल रहे थे. उनके साथ मधुबनी सपा की पूरी जिला इकाई भाजपा में शामिल हो गयी. साथ ही दरभंगा से सुनील सिंह, रामदयाल कुशवाहा, राकेश कुमार, पुष्पा देवी, मंजर आलम, अविनाश कुमार और विष्णु यादव सहित सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा के सामने कोई नहीं टिकेगा : रामकृपालकेंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि भाजपा में विश्वास रखनेवाले हर धर्म, जाति और वर्ग के लोग हैं. बिहार में आनेवाले दिनों में भाजपा सबसे शक्तिशाली पार्टी होगी. इसे कमजोर करने की कोई साजिश सफल नहीं होगी. विधानसभा चुनाव में भाजपा के सामने कोई दल नहीं टिक पायेगा. उन्होंने कहा कि राजद-जदयू ने जात-पात के नाम पर लोगों को ठगा. एक पार्टी में तो परिवारवाद हावी है. सामाजिक न्याय, पिछड़े-दलितों और शोषितों के नाम पर मीठी-मीठी बातें करनेवालों को जनता देख चुकी है. बिहार में कमल खिलेगा और दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. मिलन समारोह में विधायक नितिन नवीन, विधान पार्षद प्रो सूरज नंदन कुशवाहा, संजय मयूख आदि उपस्थित थे.
भाजपा में शामिल हुए राम जयपाल सिंह यादव के पौत्र व देवेंद्र यादव के भाई
विलय हो रहा राजद-जदयू का, ताकत बढ़ रही भाजपा की : मंगल पांडेयसंवाददाता, पटना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि महाविलय हो रहा है राजद-जदयू का, लेकिन हमारी ताकत लगातार बढ़ रही है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इससे साफ हो गया है कि बिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement