पटना: पंडारक व रैली गांव के बीच अपराधियों द्वारा लूटे गये पिकअप वैन को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वैन में 29 लाख के मोबाइल फोन थे. इसके साथ ही अगवा किये गये एजेंसी के कर्मचारी शिव राम मिश्र व चालक जीतन सिंह को भी लखीसराय के सूर्यगढ़ा के सैदपुरा गांव से सकुशल बरामद कर लिया गया. दो अपराधियों सोनू कुमार (खगोर, लखीसराय) व रोहित कुमार उर्फ टुन्ना (गोलगामा, सुल्तानगंज, भागलपुर) को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, इनके तीन साथी फरार हो गये. दोनों अपराधी बोलेरो पर सवार होकर लूटपाट करते थे.
पुलिस ने बोलेरो भी बरामद कर ली है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. 24 जुलाई को अगमकुआं के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एजेंसी से भागलपुर, बेगूसराय, पूर्णिया व सहरसा समेत कई जिलों में मोबाइल फोन की खेप पहुंचाने निकले पिकअप वैन को अपराधियों ने लूट लिया था.
एजेंसी मालिक को हुआ शक: चालक का फोन अचानक बंद हो जाने के बाद एजेंसी मालिक को शक हुआ और उसने घटना की जानकारी तुरंत ही एसएसपी को दे दी. एसएसपी के निर्देश के बाद पंडारक, मोकामा व बाढ़ की पुलिस तुरंत ही सतर्क हुई और पिकअप वैन की खोज शुरू कर दी. पता चला कि बोलेरो सवार कुछ लोग पिकअप वैन को लेकर लखीसराय की ओर निकले हैं. यह जानकारी लखीसराय पुलिस को भी दी गयी. इसके बाद पुलिस ने वैन बरामद कर लिया. अगर पुलिस समय पर कार्रवाई नहीं करती, तो कर्मचारी शिव कुमार मिश्र व चालक जीतन सिंह की हत्या कर दी जाती.