सूत्र बताते हैं कि निगरानी पिछले कई महीने से पूर्व औषधि नियंत्रक की काली कमाई की जांच में लगी थी. निगरानी के एडीजी रवींद्र कुमार ने देर शाम इन छापेमारी की पुष्टि तो की, लेकिन बरामद संपत्ति के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि हमारी छापेमारी जारी है.
कार्रवाई पूरी होने पर आधिकारिक तौर पर कुछ बताया जा सकता है. पटना में उनके जिन दो ठिकानों पर छापेमारी की गयी, उनमें पाटलिपुत्र कॉलोनी व बोरिंग रोड स्थित उनके दो आवास शामिल हैं. रात भर यहां तलाशी में निगरानी के अफसर जुटे रहे. मालूम हो कि डेढ़ वर्ष पूर्व आयकर विभाग ने भी हेमंत कुमार सिन्हा के ठिकानों पर छापेमारी कर एक करोड़ से अधिक अचल संपत्ति के अलावा 19 लाख रुपये नकद बरामद किया था.