28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 आइपीएस अफसर बदले कुंदन बने आइजी मुख्यालय

पटना: राज्य सरकार ने 23 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. गृह विभाग ने गुरुवार की देर शाम इसकी अधिसूचना की. दो आइजी समेत कई जिलों के एसपी बदले गये हैं. कुंदन कृष्णन को आइजी, मुख्यालय (विधि मामले एवं प्रशासन) बनाया गया है. साथ ही वह आइजी, एटीएस के प्रभार में भी रहेंगे. आइजी, […]

पटना: राज्य सरकार ने 23 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. गृह विभाग ने गुरुवार की देर शाम इसकी अधिसूचना की. दो आइजी समेत कई जिलों के एसपी बदले गये हैं. कुंदन कृष्णन को आइजी, मुख्यालय (विधि मामले एवं प्रशासन) बनाया गया है. साथ ही वह आइजी, एटीएस के प्रभार में भी रहेंगे.

आइजी, मुख्यालय अनुपमा एन निलेकर अब निगरानी की आइजी होंगी. गया के एसएसपी निशांत कुमार तिवारी को समादेष्टा, बीएमपी-1, पटना में भेजा गया है, जबकि उनकी जगह पी कन्नन को वहां का नया एसएसपी बनाया गया है. चंद्रिका प्रसाद को वैशाली का एसपी बनाया गया है.

अधिकारी नयी पोस्टिंग
कुंदन कृष्णन आइजी, मुख्यालय (विधि मामले एवं प्रशासन)
अनुपमा एन निलेकर आइजी, निगरानी
उपेंद्र शर्मा एसपी, एटीएस, पटना
निशांत तिवारी बीएमपी-1,पटना
शंकर झा एसपी, इओयू
हरिप्रसाद एसपी, सीतामढ़ी
पी कन्नन एसएसपी, गया
बाबू राम एसपी, औरंगाबाद
मानवजीत सिंह ढिल्लो एसपी, अरवल
चंद्रिका प्रसाद एसपी, वैशाली
आशीष भारती एसपी, मधेपुरा
शैफुल हक एसपी, बगहा
धीरज कुमार एसपी, शेखपुरा
सुरेश चौधरी एसपी, समस्तीपुर
दलजित सिंह आइजी के सहायक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें