इसमें शहर के सरकारी व निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति आधारित गीतों को प्रस्तुत किया जायेगा. इसके लिए कमेटी गठित की गयी है. गठित कमेटी में नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बराईक को संयोजक व कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह को सहसंयोजक बनाया गया है. इसके साथ अनंत अरोड़ा, प्रभात जायसवाल, अनिल रश्मि, आलोक चोपड़ा व संजीव यादव के साथ दो और को सदस्य बनाया गया है.
बैठक में तय किया गया कि प्रतियोगिता में शामिल होनेवाले सरकारी व निजी विद्यालयों को कमेटी के सदस्य सूचित करेंगे ताकि वे अपनी भागीदारी अनुमंडल कार्यालय में दर्ज करा सकें. तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए 21 जनवरी को गठित कमेटी के सदस्यों व विद्यालयों के लोगों की पुन: बैठक बुलायी गयी है. बैठक में अवर निबंधक पदाधिकारी स्वीटी सुमन के साथ अन्य अधिकारी और सदस्य उपस्थित थे.