पटना व बेगूसराय में एक साथ हुई छापेमारीपाटलिपुत्र कॉलोनी व बोरिंग रोड स्थित आवासों पर रात भर होती रही छापेमारी डेढ़ साल पूर्व आयकर विभाग ने भी इनके ठिकानों पर मारा छापा, 19 लाख नकद हुआ था बरामदसंवाददाता,पटना.राज्य के पूर्व औषधि नियंत्रक हेमंत कुमार सिन्हा के पटना व बेगूसराय स्थित तीन ठिकानों पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीमों ने गुरुवार एक साथ छापेमारी की. इस कर निगरानी को करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति का पता चला है. छापेमारी की यह कार्रवाई गुरुवार की देर शाम शुरू होने के कारण बरामद संपत्ति के विषय में आधिकारिक तौर पर फिलहाल कुछ नहीं बताया गया. निगरानी की टीम ने हेमंत कुमार सिन्हा के खिलाफ निगरानी थाने में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है. सूत्र बताते हैं कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पिछले कई महीने से पूर्व औषधि नियंत्रक की काली कमाई की जांच में लगी थी. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अपर पुलिस महानिदेशक रवींद्र कुमार ने देर शाम इन छापेमारी की पुष्टि तो की, लेकिन बरामद संपत्ति के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि हमारी छापेमारी जारी है. कार्रवाई पूरी होने पर आधिकारिक तौर पर कुछ बताया जा सकता है. पटना में उनके जिन दो ठिकानों पर छापेमारी की गयी, उनमें पाटलिपुत्र कॉलोनी व बोरिंग रोड स्थित उनके दो आवास शामिल हैं. रात भर यहां तलाशी में निगरानी के अफसर जुटे रहे.मालूम हो कि डेढ़ वर्ष पूर्व आयकर विभाग ने भी हेमंत कुमार सिन्हा के ठिकानों पर छापेमारी कर एक करोड़ से अधिक अचल संपत्ति के अलावा 19 लाख रुपये नकद बरामद किया था.
BREAKING NEWS
पूर्व ड्रग्स कंट्रोलर के ठिकानों पर छापेमारी
पटना व बेगूसराय में एक साथ हुई छापेमारीपाटलिपुत्र कॉलोनी व बोरिंग रोड स्थित आवासों पर रात भर होती रही छापेमारी डेढ़ साल पूर्व आयकर विभाग ने भी इनके ठिकानों पर मारा छापा, 19 लाख नकद हुआ था बरामदसंवाददाता,पटना.राज्य के पूर्व औषधि नियंत्रक हेमंत कुमार सिन्हा के पटना व बेगूसराय स्थित तीन ठिकानों पर निगरानी अन्वेषण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement