35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे के पार्सल से बुक किये गये लाखों के माल हो गये गायब

– एसकेपुरी थाने में दर्ज मामले में सचिवालय डीएसपी ने की जांच संवाददाता, पटना रेलवे के पार्सल में बुक किये गये माल गायब हो रहे हैं. इसका खुलासा सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिब्ली नोमानी की जांच के दौरान हुआ है. छह दिसंबर को श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र स्थित विनायक एजेंसी के रवि कुमार (गोकुल पथ, नार्थ […]

– एसकेपुरी थाने में दर्ज मामले में सचिवालय डीएसपी ने की जांच संवाददाता, पटना रेलवे के पार्सल में बुक किये गये माल गायब हो रहे हैं. इसका खुलासा सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिब्ली नोमानी की जांच के दौरान हुआ है. छह दिसंबर को श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र स्थित विनायक एजेंसी के रवि कुमार (गोकुल पथ, नार्थ एस के पुरी) ने जानकारी दी थी कि उन लोगों ने फार्मास्यूटिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को एक कूरियर एजेंसी को कोलकाता भेजने के लिए दिया था, लेकिन वह माल नहीं पहुंचा. उन्होंने कूरियर एजेंसी के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ एसकेपुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. सुपरविजन के लिए जब फाइल सचिवालय डीएसपी के पास आयी और उन्होंने इसकी जांच करायी, तो मामला सही पाया गया. डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में कूरियर एजेंसी के लोगों ने रेलवे के पार्सल में सारे माल को बुक करने की जानकारी दी. कूरियर वालों ने बुकिंग के कागजात भी उनके समक्ष प्रस्तुत किये. बुकिंग के कागजात भी सही थे. उन्होंने बताया कि बुकिंग के कागजात से स्पष्ट है कि बुकिंग के बाद भी रेलवे के पार्सल से माल गायब हो रहे हैं. यह कौन कर रहा है, इस पर जांच जारी है. सचिवालय डीएसपी ने बताया कि बुकिंग हुई, लेकिन माल नहीं पहुंचा. डीएसपी ने कहा कि इसके पीछे कौन लोग हैं, जांच के बाद सारी स्थिति स्पष्ट हो होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें