इधर,लालू-राबड़ी के आवास पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, शरद यादव व केसी त्यागी समेत जदयू सरकार के तमाम मंत्री मौजूद थे. हालांकि, नीतीश कुमार बीमार होने के कारण किसी भोज में शामिल नहीं हो सके. वहीं, केद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री व लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने दिल्ली में, जबकि केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री व रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में अपने आवास पर भोज दिया. पासवान के यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दही-चूड़ा का आनंद लिया.
Advertisement
सियासी भोज, भाजपा को 90 डिग्री पर लपेट देंगे : लालू
मकर संक्रांति पर सूर्य के उत्तरायण होते ही बिहार की सियासत में गरमाहट आ गयी. बुधवार को भाजपा के खिलाफ पुराने जनता दल परिवार की गोलबंदी का गवाह न्यू पटना क्लब व लालू-राबड़ी का सरकारी आवास बना. जदयू के दही-चूड़ा भोज में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, कांग्रेस के अशोक चौधरी व सदानंद सिंह, राकांपा नेता […]
मकर संक्रांति पर सूर्य के उत्तरायण होते ही बिहार की सियासत में गरमाहट आ गयी. बुधवार को भाजपा के खिलाफ पुराने जनता दल परिवार की गोलबंदी का गवाह न्यू पटना क्लब व लालू-राबड़ी का सरकारी आवास बना. जदयू के दही-चूड़ा भोज में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, कांग्रेस के अशोक चौधरी व सदानंद सिंह, राकांपा नेता तारिक अनवर, सपा और इनलोद के नेता शामिल हुए.
इधर,लालू-राबड़ी के आवास पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, शरद यादव व केसी त्यागी समेत जदयू सरकार के तमाम मंत्री मौजूद थे. हालांकि, नीतीश कुमार बीमार होने के कारण किसी भोज में शामिल नहीं हो सके. वहीं, केद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री व लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने दिल्ली में, जबकि केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री व रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में अपने आवास पर भोज दिया. पासवान के यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दही-चूड़ा का आनंद लिया.
इधर,लालू-राबड़ी के आवास पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, शरद यादव व केसी त्यागी समेत जदयू सरकार के तमाम मंत्री मौजूद थे. हालांकि, नीतीश कुमार बीमार होने के कारण किसी भोज में शामिल नहीं हो सके. वहीं, केद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री व लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने दिल्ली में, जबकि केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री व रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में अपने आवास पर भोज दिया. पासवान के यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दही-चूड़ा का आनंद लिया.
पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के सरकारी आवास पर बुधवार को आयोजित दही-चूड़ा भोज में जदयू-राजद विलय की चर्चा को लेकर गहमागहमी बनी रही. दोनों दलों के नेता व कार्यकर्ता सहित मीडिया ने यह जानने के लिए अपने कान खड़े रखे कि लालू प्रसाद विलय की तिथि की घोषणा कब कर रहे हैं. इस गहमागहमी के बीच लालू प्रसाद ने साफ तौर पर कहा कि दोनों दलों का विलय प्रक्रिया से होगा. विलय में अब कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन सभी चीज की प्रक्रिया होती है. दिल मिल गये हैं, तो दल भी मिलेंगे.
सब एक में मिल गये
अपने चिर-परिचित अंदाज में लालू ने कहा, भोज में जैसे दही-चूड़ा, तिलकुट, आलू दम, कोहड़ा की सब्जी सभी एक में मिल गये, वैसे दोनों दलों में मजर्र हो गया. खरमास समाप्त हो गया है. विलय के बाद पार्टी का सारा कार्यक्रम तय होगा. नीतीश के साथ मैं भी कार्यक्रम में जाऊंगा. उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव जनता दल परिवार के विलय के लिए अधिकृत किये गये हैं. वह सारा खुलासा करेंगे. यहां तक कि विलय के तिथि की घोषणा वही करेंगे. पत्रकारों के यह पूछने पर कि नीतीश कुमार नहीं आये हैं, लालू प्रसाद ने कहा कि किसी का आना-जाना कोई मायने नहीं रखता है. उनकी पार्टी के लोग तो आ रहे हैं.
भाजपा को हो रही पीड़ा, 90 डिग्री पर लपेट देंगे
लालू प्रसाद ने कहा कि जदयू व राजद के मिलने से भाजपा को पीड़ा हो रही है. उसे इस बात का डर हो रहा है कि हाय रे बाबा, सब मिला गया रे. भाजपा यह जानने के लिए बेचैन है कि विलय कब होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा को 90 डिग्री पर लपेट देंगे. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि नरेंद्र मोदी ने कचरा साफ करने का जिम्मा उठाया है. यहां बहुत कचरा हो गया है. यहीं से हम सफाई की शुरुआत करेंगे.
नीतीश को देखने उनके गये आवास : लालू प्रसाद पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देखने के लिए उनके सरकारी आवास गये. उनसे मिल कर लौटने पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारा भाई है. वह बीमार पड़ गया है. उसे बुखार है. लगता है ठंडा लग गया है. मेरे आवास से उसका आवास कितना दूर है. इससे चले आये देखने के लिए. इससे दूरी भी घटेगी. लालू प्रसाद के अलावा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पुत्र अभय चौटाला, जदयू सांसद केसी त्यागी भी पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत में अभय चौटाला ने कहा कि नीतीश कुमार की तबीयत की जानकारी लेने गया था. उन्होंने कहा कि विलय को लेकर बात आगे बढ़ रही है. जनता परिवार बहुत दिनों से अलग था. दो या छह दलों में मिलने की बात है. सभी इकट्टा होकर बड़ी ताकत बनेगा. विलय को लेकर चर्चा चल रही है. आगे मिटिंग में और भी बात होगी. विलय में कोई लेट नहीं है. इतने दिन बाद इकट्ठा हो रहे हैं, तो समय लगेगा ही.
लालू की बात एकदम सही : शरद यादव
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर आयोजित दही -चूड़ा भोज में पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि विलय पर लालू प्रसाद ने जो बात कही है, वह वाजिब है. उनकी बात बेस्ट व संपूर्ण है. सभी दलों का विलय एक साथ होगा तो वह दमदार होगा. लालू प्रसाद ने एक दिन पहले कहा था कि सिर्फ जदयू और राजद के साथ विलय नहीं होगा, बल्कि सभी छह दलों का विलय एक साथ होगा, तो वह दमदार होगा.
लालू के आवास पर पहली बार गये शरद यादव करीब 40 मिनट ठहरे. उन्होंने कहा कि मैं विलय के मसले पर अभी कुछ भी नहीं बोलूंगा. मकर संक्रांति पर जदयू के भोज में शामिल होकर वहां से आये हैं. प्रदेश व देश के लोगों को अपनी तरफ से शुभकामना दे रहा हूं. आज का दिन केवल चूड़ा-दही तिलकुट का है. वह अभय चौटाला, आरसीपी सिंह, केसी त्यागी के साथ लालू प्रसाद के आवास पर दोपहर 12:15 बजे पहुंचे. उनकी आगवानी विधान पार्षद भोला यादव ने किया. इससे थोड़ी देर पहले लगभग बजे लालू प्रसाद खुद न्यू पटना क्लब में जदयू के दही-चूड़ा भोज में शामिल होने के लिए चले गये थे. शरद यादव के पहुंचने पर उन्हें खबर दी गयी, तब वह फिर अपने आवास पर लौट आये. लालू ने अपनी हाथों से शरद यादव सहित अभय चौटाला, केसी त्यागी, आरसीपी सिन्हा को दही-चूड़ा परोसा. अभय चौटाला ने कहा कि आज का दिन मकर संक्रांति मनाने का दिन है. इस दिन छोटे-छोटे मतभेद भी खत्म हो जाते हैं. निमंत्रण पर यहां पहुंचा हूं. उन्होंने बिहार सहित पूरे देश की जनता को शुभकामना दी. विलय पर उन्होंने कहा कि अभी इंतजार कीजिए.
दो-तीन दिनों में मिलेगी खुशखबरी : त्यागी
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद केसी त्यागी कहा कि मकर संक्रांति का दिन शुभ है और विलय की बात आगे बढ़ेगी. हम दिल्ली जा रहे हैं. वहां सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से बातचीत करेंगे. इसके बाद अगले दो-तीन दिनों में खुशखबरी दी जायेगी. त्यागी पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देखने उनके आवास पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की तबीयत दो दिनों से खराब है. उन्हें तेज बुखार और खांसी हो रही है. उनके साथ किसी प्रकार की पॉलिटिक्स की बात नहीं हुई. वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
विलय को कोई आंच नहीं : वशिष्ठ
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि केंद्र को जल्द ही मजबूत विपक्ष दिखेगा. इसका एहसास पहले हो चुका है. पटना में नेता जुट रहे हैं, तो बातचीत तो होगी. भविष्य में अच्छे परिणाम भी आयेंगे. दही-चूड़ा के भोज देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विलय पर चर्चा के लिए इस भोज का आयोजन नहीं किया गया है. यह भोज हम 18 सालों से करते आ रहे हैं. विलय होगा और मजबूत विलय होगा. क्या पहले सिर्फ राजद-जदयू का विलय हो सकेगा, उन्होंने कहा कि विलय का तरीका बदल सकता है, लेकिन विलय में कोई आंच नहीं आनेवाली है. हमलोग एक हो गये हैं. यह जनता में सोच चला गया है. पार्टी के कार्यकर्ता भी इसके लिए अंदर से तैयार हो गये हैं.
नीतीश कुमार बीमार, नहीं आ सके भोज में
पटना. जदयू के दही-चूड़ा भोज में सबकी निगाहें पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ढूंढ़ती रहीं. तबीयत ठीक नहीं होने के कारण नीतीश भोज में शामिल नहीं हो पाये. घंटे भर बाद जब पुराना जनता दल परिवार की बैठकी राजद प्रमुख लालू प्रसाद के आवास पर जमी, तब हर कोई नीतीश कुमार का चेहरा ही खोज रहा था. को लेकर लालू प्रसाद संजीदा दिखे. उन्होंने टेलीफोन पर बातचीत कर उनका कुशल क्षेम पूछा. दोपहर बाद खुद पड़ोस में रह रहे नीतीश कुमार को देखने उनके सरकारी आवास पर भी गये.
लालू के नाम का जयकारा : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह द्वारा आयोजित दही-चूड़ा भोज में एक-एक कर बड़े नेता पहुंचे,लेकिन सब अलग-अलग. मेजबानी के लिए वशिष्ठ नारायण सिंह समेत राज्य सरकार के कई मंत्री मौजूद थे. इस बीच करीब सवा 11 बजे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, राष्ट्रीय महासचिव केसीत्यागी, इंडियन लोक दल के अभय चौटाला, यूपी में सपा सरकार के मंत्री ओम प्रकाश सिंह एक साथ भोज में पहुंचे. इनके आने के साथ नेताओं के लिए दही-चूड़ा भोज शुरू हो गया.
सभी ने दही-चूड़ा, गुड़ व तिलकुट के अलावा आलू-गोभी-मटर की सब्जी का स्वाद लिया. जब नेता भोज से जाने लगे, तो मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की सवारी न्यू पटना क्लब पहुंची. गुनगुनी धूप और ठंड के बीच शरद और मांझी गरमजोशी से मिले और मकर संक्रांति की एक-दूसरे को बधाई दी. मुख्यमंत्री करीब 18 मिनट तक वहां ठहरे और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आग्रह पर दही-चूड़ा का आनंद लिया. मुख्यमंत्री जब न्यू पटना क्लब से बाहर निकलने को हुए, तो इसी बीच राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का काफिला पहुंच गया. हालांकि, यहां दोनों की मुलाकात नहीं हुई. लालू सात-आठ मिनट ही रुके, लेकिन पूरा माहौल उनके पक्ष में दिखने लगा. कार्यकर्ता लालू प्रसाद के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. हमारा नेता कैसा हो, लालू प्रसाद जैसा हो. लालू ने जदयू नेताओं का अभिवादन स्वीकारा और जल्द निकल गये. उन्होंने अपने यहां भी दही-चूड़ा भोज का इंतजाम कर रखा था और लोग आनेवाले थे. न्यू पटना क्लब में सबसे पहले आनेवाले जदयू नेता थे राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार. भोज का इंतजाम खुद संभाल रखा था वशिष्ठ नारायण सिंह ने.
जदयू के भोज में ये हुए शामिल : राजद के प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे, अब्दुल बारी सिद्दीकी, प्रेमचंद गुप्ता, भाई वीरेंद्र, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी,सदानंद सिंह,संजीव टोनी व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तारिक अनवर भी शामिल हुए. इनके अलावा विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, सांसद आरसीपी सिंह, रामनाथ ठाकुर,मंत्री श्रवण कुमार,विजेंद्र प्रसाद यादव,विजय कुमार चौधरी, ललन सिंह, पीके शाही, वृशिण पटेल, महाचंद्र प्रसाद सिंह, शाहिद अली खान,जय कुमार सिंह,रमई राम,राम लखन रमण, अवधेश कुशवाहा, विनोद यादव, रंजू गीता, लेसी सिंह, विनय बिहारी, नीतीश मिश्र,विधायक इजहार अहमद, मंजीत सिंह व गौतम सिंह भी थे. विधान पार्षद संजय सिंह, संजय सिंह उर्फ गांधी जी, सतीश कुमार,प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह, रवींद्र सिंह, नवीन कुमार आर्य, राजीव रंजन प्रसाद, चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह समेत राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव छोटू सिंह, खाद्य आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा, जदयू संगठन मंत्री उदय शंकर प्रजापति, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अंजुम आरा, जदयू के युवा नेता ओम प्रकाश सेतु, इंजीनियर मुकेश कुमार, छात्र समागम के अध्यक्ष डॉ रंजन कुमार, एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल, भोजपुरी अकादमी के अध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण राय, सीपी सिन्हा, चंद्रिका प्रसाद दांगी व अन्य.
मोदी के सरकारी आवास पर भोज आज
गुरुवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी के सरकारी आवास पोलो रोड में मकर संक्रांति भोज होगा. सुशील मोदी ने बुधवार को कहा कि सूर्य उत्तरायण होने के साथ 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनायी जायेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश पर उत्तरायण सूर्य की विशेष कृपा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement