छात्र मंगलवार की शाम से गायब था और उसकी मां निर्मला देवी ने फतुहा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. इस घटना के बाद आधा घंटा तक बंका घाट रेलवे स्टेशन पर परिचालन बाधित रहा. जिसके कारण कई ट्रेन अपने नियत समय से देरी से खुली. पटना जीआरपी में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
Advertisement
चाकू से गोद-गोद कर छात्र की हत्या
पटना/फतुहा: दानापुर रेल मंडल के बंकाघाट रेलवे स्टेशन के पास अपराधियों ने छात्र सौरभ कुमार उर्फ गुड्डु (12) की चाकू गोद कर हत्या कर दी और शव ट्रैक पर फेंक दिया. बुधवार सुबह छात्र के शव को रेलवे पुलिस ने बरामद किया. छात्र नग्नावस्था में था और आसपास ही झाड़ी में उसका चप्पल, दूध का […]
पटना/फतुहा: दानापुर रेल मंडल के बंकाघाट रेलवे स्टेशन के पास अपराधियों ने छात्र सौरभ कुमार उर्फ गुड्डु (12) की चाकू गोद कर हत्या कर दी और शव ट्रैक पर फेंक दिया. बुधवार सुबह छात्र के शव को रेलवे पुलिस ने बरामद किया. छात्र नग्नावस्था में था और आसपास ही झाड़ी में उसका चप्पल, दूध का केन व कपड़े के अलावा खून से सना चाकू भी पड़ा था.
चाट लेने के निकला था घर से बाहर
जानकारी के अनुसार सौरभ के पिता दिनेश राय मूल रूप से राघोपुर (वैशाली ) के रूस्तमपुर गांव के निवासी है. वे लुधियाना (पंजाब) में हलवट्टा का काम करते हैं. उनकी पत्नी निर्मला देवी अपने दो बेटों व एक बेटी के साथ कच्ची दरगाह में मकान किराये पर ले कर रहती है. उनका पुत्र सौरभ स्थानीय स्कूल में पांचवीं का छात्र था और सबसे बड़ा पुत्र था. मंगलवार शाम वह अपनी मां से चाट के पैसे लेकर घर से दूध का केन लेकर कच्ची दरगाह बाजार के लिए निकला, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा. इसके बाद उसकी मां ने फतुहा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. इसी बीच बुधवार सुबह फतुहा पुलिस ने जानकारी मिली कि एक बच्चे का शव बंका घाट में रेलवे ट्रैक पर पड़ा है. निर्मला देवी ने इसकी पहचान अपने पुत्र के रूप में की. छात्र के गले में जख्म के निशान थे. इससे यह प्रतीत होता था कि उसकी हत्या गला में चाकू गोद कर की गयी थी. शव मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ ट्रैक पर जमा हो गयी. इस कारण अप और डाउन लाइन में करीब आधे घंटे तक परिचालन बाधित हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेल डीएसपी अनंत कुमार राय और अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामले को शांत करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. रेल डीएसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम व डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है.
अप्राकृतिक यौनाचार के बाद तो नहीं हुई हत्या!
बंकाघाट रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की सुबह लापता छात्र सौरभ का शव मिलते ही सनसनी फैली गयी है, जिस हालत में उसका शव मिला, उससे अप्राकृतिक यौनाचार की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हो पायी है. रेल पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल जाती है, तब तक कुछ भी कहना संभव नहीं है. वहीं छात्र की मां निर्मला देवी ने किसी से दुश्मनी से इनकार किया है. दूसरी ओर घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement