संवाददाता, पटना.राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर आयोजित दही -चूड़ा भोज में पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि विलय पर लालू प्रसाद ने जो बात कही है, वह वाजिब है. उनकी बात बेस्ट व संपूर्ण है. सभी दलों का विलय एक साथ होगा, तो वह दमदार होगा. लालू प्रसाद ने एक दिन पहले कहा था कि सिर्फ जदयू और राजद के साथ विलय नहीं होगा, बल्कि सभी छह दलों का विलय एक साथ होगा, तो वह दमदार होगा. लालू के आवास पर पहली बार गये शरद यादव करीब 40 मिनट ठहरे. उन्होंने कहा कि मैं विलय के मसले पर अभी कुछ भी नहीं बोलूंगा. मकर संक्रांति पर जदयू के भोज में शामिल होकर वहां से आये हैं. प्रदेश व देश के लोगों को अपनी तरफ से शुभकामना दे रहा हूं. आज का दिन केवल चूड़ा-दही तिलकुट का है. वह अभय चौटाला, आरसीपी सिंह, केसी त्यागी के साथ लालू प्रसाद के आवास पर दोपहर 12:15 बजे पहुंचे. उनकी आगवानी विधान पार्षद भोला यादव ने किया. इससे थोड़ी देर पहले लगभग बजे लालू प्रसाद खुद न्यू पटना क्लब में जदयू के दही-चूड़ा भोज में शामिल होने के लिए चले गये थे. शरद यादव के पहुंचने पर उन्हें खबर दी गयी, तब वह फिर अपने आवास पर लौट आये. लालू ने अपनी हाथों से शरद यादव सहित अभय चौटाला, केसी त्यागी, आरसीपी सिन्हा को दही-चूड़ा परोसा. अभय चौटाला ने कहा कि आज का दिन मकर संक्रांति मनाने का दिन है. इस दिन छोटे-छोटे मतभेद भी खत्म हो जाते हैं. निमंत्रण पर यहां पहुंचा हूं. उन्होंने बिहार सहित पूरे देश की जनता को शुभकामना दी. विलय पर उन्होंने कहा कि अभी इंतजार कीजिए.
BREAKING NEWS
लालू कह रहे दमदार बात, एक साथ हो विलय तो मजबूत होगा दल : शरद
संवाददाता, पटना.राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर आयोजित दही -चूड़ा भोज में पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि विलय पर लालू प्रसाद ने जो बात कही है, वह वाजिब है. उनकी बात बेस्ट व संपूर्ण है. सभी दलों का विलय एक साथ होगा, तो वह दमदार होगा. लालू प्रसाद ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement