मगध महिला कॉलेज में निबंध, स्लोगन और पेंटिंग प्रतियोगितालाइफ रिपोर्टर @ पटना सड़क सुरक्षा का थीम लेकर बुधवार को मगध महिला कॉलेज परिसर में निबंध,स्लोगन और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कॉलेज की हर विभाग की लड़कियों ने भाग लिया. एक समय में तीन तरह का कार्यक्रम निबंध,स्लोगन और पेंटिंग छात्राओं के लिए खुशी की बात हो रही थी. सबसे मजे की बात रही तीनों का थीम सड़क सुरक्षा रहा. पेंटिंग के जरिये यातायात को साफ- सुंदर और खुबसूरत दिखाया. – वाहन चलाते वक्त हमें फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. -कभी भी ओवर लोड नहीं करनी चाहिए. – हेलमेट लगा कर ड्राइव करनी चाहिए. छात्राओं ने पेंटिंग में इन सब प्रमुख मुदा को उठाया और इसका जिक्र किया. वही निबंध में लड़कियों ने अच्छी- अच्छी बातें सिखाया. सड़क पर वाहन चलाते वक्त हमें किन बातों का ख्याल रखना चाहिए. इस बात से भी अवगत करवाया. सड़क सुरक्षा के ऊपर लिखना, बोलना, और पेंटिंग बहुत आसान विषय रहा. प्रतियोगिता को जीतने की लालसा छात्राओं में साफ दिख रही थी. मुकाबला कड़ा रहा परंतु किसी ने हार नहीं मानी और तो और ेउत्साह से भरपूर नजर आये.कार्यक्रम संचालक डॉ किरण माला ने कार्यक्रम को बहुत ही बेहतर तरह से आयोजित किया. इस प्रतियोगिता में जज के तौर पर कॉलेज शिक्षिका डॉ अर्चना कटिहार, डॉ इंदू मोहयार, डॉ अर्चना जेशवाल आदि मौजूद थी. विजेताओं के नामपेंटिंग फर्स्ट -नमिता पटेल (बीएसी-3) सेकेंड- अमृता सिंह(बीए-1)स्लोगन फर्स्ट- श्वेता (बीए-1)सेकेंड- सलोनी गुप्ता(बीएससी-1)थर्ड – किरण कुमारी(बीए-1)निबंधफर्स्ट- रचना कोमल(बीए-1)सेकेंड- नेहा (बीए-1)थर्ड- स्वीटी गुप्ता (बीए-1)
BREAKING NEWS
प्रतियोगिता के बहाने दिये कई संदेश
मगध महिला कॉलेज में निबंध, स्लोगन और पेंटिंग प्रतियोगितालाइफ रिपोर्टर @ पटना सड़क सुरक्षा का थीम लेकर बुधवार को मगध महिला कॉलेज परिसर में निबंध,स्लोगन और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कॉलेज की हर विभाग की लड़कियों ने भाग लिया. एक समय में तीन तरह का कार्यक्रम निबंध,स्लोगन और पेंटिंग छात्राओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement