Advertisement
सड़क सुरक्षा सप्ताह: नियम तोड़नेवाले 90 वाहनों से वसूला गया जुर्माना गांधीगिरी बेअसर, अब जुर्माना
पटना: शहर में इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, लेकिन लोग यातायात नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे लोगों के साथ गांधीगिरी भी की, लेकिन इसका भी असर नहीं हुआ. अंत में मंगलवार को पुलिस ने फिर से यातायात नियमों को तोड़नेवालों के खिलाफ कानूनी […]
पटना: शहर में इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, लेकिन लोग यातायात नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे लोगों के साथ गांधीगिरी भी की, लेकिन इसका भी असर नहीं हुआ. अंत में मंगलवार को पुलिस ने फिर से यातायात नियमों को तोड़नेवालों के खिलाफ कानूनी तरीका अपनाया और जुर्माना वसूला. पूरे शहर में 90 वाहनों को पकड़ा गया. किसी के पास पूरे कागजात नहीं थे, तो कोई बिना हेलमेट के था. कारगिल चौक, डाकबंगला चौराहा पर विशेष अभियान चलाया गया.
रोड पर लाल बत्ती लगी गाड़ी : पार्किग के नियमों की भी शहर में धज्जी उड़ायी जा रही है और इसमें लाल बत्ती लगी गाड़ियां भी पीछे नहीं हैं. बोरिंग केनाल रोड में बिहार मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की लाल बत्ती लगी गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी थी. इसी प्रकार बुद्धा स्मृति पार्क के पास एक गाड़ी उसी जगह पर लगी थी, जहां पार्किग न करने का बोर्ड लगा था.
वाट्स एप पर मिलीं 389 शिकायतें
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी वाट्स एप नंबर पर मंगलवार को 389 शिकायतें प्राप्त हुईं. लोगों ने यातायात नियमों को तोड़नेवालों की तसवीर भेजी. हालांकि इन जानकारियों पर फिलहाल चालान नहीं काटा गया है. ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास बुधवार को उन सभी शिकायतों की जांच करेंगे और फिर चालान काट दिया जायेगा. वाट्स एप नंबर जारी होने के तीसरे दिन इतनी संख्या में शिकायतों के मिलते ही ट्रैफिक पुलिस का अभियान जोर पकड़ चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement