23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच से 32 छोटे सिलिंडर जब्त

पटना: छोटे सिलिंडरों के उपयोग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अनुभाजन शाखा ने बुधवार को पीएमसीएच परिसर में छापेमारी की. इसमें 32 छोटे सिलिंडर जब्त किये गये. इन सिलिंडरों को बाहर से आये मरीजों के परिजनों को खाना बनाने के लिए भाड़े पर दिया गया था. छापेमारी में शामिल सहायक अनुभाजन पदाधिकारी […]

पटना: छोटे सिलिंडरों के उपयोग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अनुभाजन शाखा ने बुधवार को पीएमसीएच परिसर में छापेमारी की. इसमें 32 छोटे सिलिंडर जब्त किये गये. इन सिलिंडरों को बाहर से आये मरीजों के परिजनों को खाना बनाने के लिए भाड़े पर दिया गया था. छापेमारी में शामिल सहायक अनुभाजन पदाधिकारी रमेंद्र कुमार और ललन प्रसाद सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सिलिंडरों की जब्ती के दौरान मरीज के परिजनों ने हल्का विरोध भी किया, मगर कंट्रोल रूम व पीरबहोर थाना से बुलाये गये फोर्स के चलते स्थिति को काबू में कर लिया गया.

डीएम के निर्देश पर कार्रवाई
डीएम डॉ एन सरवण कुमार के निर्देश पर सहायक अनुभाजन पदाधिकारी के नेतृत्व में मार्केटिंग अफसरों कुमार विमल, रामचंद्र प्रसाद, कृपाशंकर द्विवेदी, अशोक कुमार ने पीएमसीएच परिसर में औचक छापेमारी की. छापेमारी में कई जगह पर लोग छोटे सिलिंडर का प्रयोग कर खाना बनाते पाये गये. राज्य सरकार ने अमानक स्तर के सभी छोटे सिलिंडरों का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित कर रखा है. इसे देखते हुए अनुभाजन शाखा के पदाधिकारियों ने सभी छोटे सिलिंडरों जब्त कर लिया.

दूसरी ओर, सिलिंडरों की जब्ती के बाद परिजनों ने टीओपी के पास जम कर हंगामा किया. परिजनों का कहना था कि खाना बनाने का यही एकमात्र साधन उनके पास है. जब्त करने के बाद वे कैसे खाना बनायेंगे, जबकि सामुदायिक रसोई में सभी को खाना बनाना संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें