पटना: मुख्यमंत्री ने राज्य में बन रहे पुलों का निर्माण कार्य तय समय सीमा में कराने का निर्देश पुल निर्माण निगम के अधिकारियों को दिया है. उक्त निर्देश बुधवार को उन्होंने पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बठक में दिया. बैठक में उन्होंने बलुआहा घाट, रतवल घाट, बेतिया, गोपालगंज, विजय घाट और आरा-छपरा पुलों के निर्माण की समीक्षा की.
जिन पुलों के निर्माण की गति धीमी है, उन पुलों के निर्माण में तेजी लाने का उन्होंने निर्देश दिया. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष संजीव हंस ने मुख्यमंत्री को निगम द्वारा बनायी जा रही सडकों की प्रगति रिपोर्ट भी दी. उन्होंने सीएम को बताया कि पटना जंक्शन से जीपीओ गोलंबर तक और हडताली मोड सडक निर्माण की अद्तन जानकरी भी दी.
पटना में जगदेव पथ निर्माण की ताजा स्थिति से भी उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया. पथ निर्माण विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत ने सडक सुरक्षा नीति, 2013 के बारे में भी मुख्यमंत्री के साथ विस्तार से चर्चा की. समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव अशेक कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह और अतीश चंद्रा भी उपस्थित थे.