संवाददाता, पटनाभूगोल में अगर अच्छे अंक चाहिए तो डायग्राम बना कर पढ़ाई करें और परीक्षा में भी डायग्राम बनाना चाहिए. इससे अच्छे अंक प्राप्त हो सकते है. प्रश्न को अच्छी तरह से पढ़ ही जवाब दे. कई बार घुमावदार प्रश्न होने से उत्तर गलत हो जाता है. भूगोल में थोड़ा ध्यान देने से अच्छे अंक प्राप्त हो सकते है. छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर इंटर आर्ट्स में हुमा खातून ने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. हुमा खातून बताती है कि भूगोल में डायग्राम से अच्छे अंक लाया जा सकता है. अधिकांश प्रश्न का उत्तर डायग्राम बना कर दियाहुमा खातून ने बताया कि परीक्षा में एक दो ही प्रश्न थे जिसमें डायग्राम बना कर उत्तर देने को कहा गया था. लेकिन मैंने अधिकांश प्रश्न का जवाब डायग्राम बना कर दिया था. इससे मुझे हर प्रश्न के उत्तर पर पूरे अंक आये थे. तैयारी के समय में भी डायग्राम बना कर पढ़ायी किया. इससे याद करने में काफी मदद मिलती थी. एक बार किसी चैप्टर को पढ़ने से कई दिनों तक वो याद रहता था. इससे बीच-बीच में अभ्यास करने से मुझे किसी भी प्रश्न को जवाब देने में दिक्कत नहीं हुई. ये कॉमन गलतियां जो छात्र कर जाते हैं- प्रश्न का उत्तर साफ लिखावट में नहीं देते – डायग्राम नहीं बनाते है- प्रश्नों में नंबरिंग नहीं करते. इससे किस प्रश्न का कौन सा जवाब है इसे खोजना पड़ता है- दो उत्तर के बीच स्पेस नहीं छोड़ते हैगलतियों से ऐसे बच सकते हैं- डायग्राम बना कर उत्तर दे – प्रश्नों में नंबर देकर ही जवाब दे- दो प्रश्न के उत्तर के बीच गैप छोड़ें – प्रश्न लिखने में साफ लिखावट का ख्याल रखें – दो पेन से उपयोग उत्तर देने में करने से उत्तर पुस्तिका अच्छा दिखता है
BREAKING NEWS
भूगोल में डायग्राम बनाने से मिलता है अच्छा अंक : हुमा खातून
संवाददाता, पटनाभूगोल में अगर अच्छे अंक चाहिए तो डायग्राम बना कर पढ़ाई करें और परीक्षा में भी डायग्राम बनाना चाहिए. इससे अच्छे अंक प्राप्त हो सकते है. प्रश्न को अच्छी तरह से पढ़ ही जवाब दे. कई बार घुमावदार प्रश्न होने से उत्तर गलत हो जाता है. भूगोल में थोड़ा ध्यान देने से अच्छे अंक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement