– पछुआ हवा की वजह से लोगों को ठंड से नहीं मिल रही राहत – अधिकतम व न्यूनतम तापमान में महज 7.5 डिसे का रहा अंतरसंवाददाता, पटनाब्रेक के बाद लौटी ठंड दूसरे दिन रविवार को भी अपना कहर बरपाती रही. शीतलहर ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया. पूरे दिन चली पछुआ हवा ने लोगों को दुबकने के लिए विवश कर दिया. हालांकि रविवार को अपराह्न में थोड़ी धूप निकली, लेकिन बर्फीली हवा के आगे उसकी गरमाहट ठंडी पड़ गयी. सुबह से ही पछुआ हवा चल रही थी. आसमान साफ होने के कारण अधिकतम व न्यूनतम दोनों तापमान सामान्य से नीचे आ गया है, जिससे सामान्य रूप से दिन व रात में ठंड की कहर जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार से आसमान साफ हो जायेगा. इससे न्यूनतम तापमान में एक से दो डिसे और नीचे आने की उम्मीद है. रविवार की सुबह घना कुहासा छाया हुआ था, लेकिन सुबह सात बजे तक कुहासा छट गया. इसके बाद आसमान में हल्का बादल छाया गया. इससे धूप काफी देर से निकली. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि सोमवार से मौसम में बदलाव होगा और आसमान साफ रहेगा. आसमान साफ होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट आयेगी, जिससे रात में ठंड बढ़ जायेगी, वहीं दिन में लोगों को राहत मिलेगी. जम्मू-कश्मीर से शिमला होते हुए बर्फीली हवा सूबे में आ रही है, जिससे कंपकपी भरी ठंड लग रही है. हवा के कारण ही शाम होते ही ठंड का कहर बढ़ जा रहा है. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 16.5 व न्यूनतम तापमान 8.0 डिसे रिकॉर्ड दर्ज किया गया. इसी तरह अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: गया का 17.5 व 6.7, भागलपुर का 14.0 व 10.4 और पूर्णिया का 18.8 व 10.8 डिसे दर्ज किये गये.
ठंड का कहर, कांप रहा शहर
– पछुआ हवा की वजह से लोगों को ठंड से नहीं मिल रही राहत – अधिकतम व न्यूनतम तापमान में महज 7.5 डिसे का रहा अंतरसंवाददाता, पटनाब्रेक के बाद लौटी ठंड दूसरे दिन रविवार को भी अपना कहर बरपाती रही. शीतलहर ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया. पूरे दिन चली पछुआ हवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement