35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसमिशन लाइन निर्माण के लिए दो करोड़ 28 लाख स्वीकृत

संवाददाता, पटना. बिजली आपूर्ति हेतु ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए ऊर्जा विभाग ने दो करोड़ 28 लाख स्वीकृत किया है. कांटी थर्मल पावर से बिजली उत्पादन होने पर उसकी आपूर्ति के लिए ट्रांसमिशन प्रणाली को दुरुस्त किया जा रहा है. इसके लिए नये ट्रांसमिशन लाइन निर्माण का भी काम चल रहा है. विभाग द्वारा […]

संवाददाता, पटना. बिजली आपूर्ति हेतु ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए ऊर्जा विभाग ने दो करोड़ 28 लाख स्वीकृत किया है. कांटी थर्मल पावर से बिजली उत्पादन होने पर उसकी आपूर्ति के लिए ट्रांसमिशन प्रणाली को दुरुस्त किया जा रहा है. इसके लिए नये ट्रांसमिशन लाइन निर्माण का भी काम चल रहा है. विभाग द्वारा स्वीकृत की गयी राशि से ट्रांसमिशन लाइन को दुरुस्त करने में सहूलियत होगा. बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार कांटी थर्मल पावर से वर्तमान में 220 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है. इस साल कांटी थर्मल पावर के दो यूनिट से 380 मेगावाट बिजली उत्पादन होने की संभावना है. बिजली उत्पादन होने के बाद उसकी आपूर्ति के लिए ट्रांसमिशन लाइन को दुरुस्त करना आवश्यक है. कंपनी के सूत्र ने बताया कि 220 केवी का मुजफ्फरपुर से गोपालगंज व मुजफ्फरपुर से दरभंगा के बीच सर्किट लाइन को डबल किया जा रहा है. इसके अलावा थर्मल पावर से एसकेएमसीएच के बीच सिंगल लाइन को डबल सर्किट लाइन में बदला जा रहा है. पहले से सिंगल सर्किट लाइन था, जिससे बिजली आपूर्ति हो रही थी. सूत्र ने बताया कि डबल सर्किट लाइन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उसे थर्मल पावर से कनेक्टिविटी किया जायेगा. ताकि बिजली उत्पादन होने के बाद आपूर्ति शुरू किया जा सके. मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण का काम पहले से चल रहा है.ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए पूरी योजना 26.12 करोड़ की योजना थी. इसके बाद रिवाइज्ड लागत में बढ़ोतरी हुई. ऊर्जा विभाग ने निर्माण कार्य में बढ़ी हुई शेष राशि स्वीकृत करते हुए उसे रिलिज कर दिया है. राशि मिलने से ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण कार्य में सहूलियत होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें