पटना. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि पार्टी 23 जनवरी को वीरचंद पटेल पथ पर जननायक कर्पूरी ठाकुर का जयंती समारोह मनायेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मैदान नहीं मिलने की स्थिति में पटना के डीएम को पत्र लिख कर वीरचंद पटेल पथ को कार्यक्रम एवं सभा के लिए मांगा है. उन्होंने कहा कि कर्पूरी जयंती समारोह में अतिपिछड़ा समाज के हजारों लोग आनेवाले हैं. इस समारोह को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे. इसके लिए पार्टी ने मिलर स्कूल मैदान मांगा था. लेकिन, शिक्षा मंत्री की सहमति के बाद भी विभाग ने मैदान देने से मना कर दिया. इसके बाद वेटनरी कॉलेज मैदान के लिए बिहार कृषि विवि, सबौर के कुलपति को आवेदन दिया गया. कुलपति ने मौखिक सहमति दी. लेकिन, अब मैदान देने से आनाकानी कर रहे हैं. यह सब पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि 30 अक्तूबर, 2013 को माले को सभा के लिए वीरचंद पटेल पथ आवंटित किया गया था. यदि राज्य सरकार या जिला प्रशासन वीरचंद पटेल पथ नहीं देता है, तो इसका स्पष्ट संदेश है कि सरकार भाजपा को सड़क पर उतरने और संघर्ष करने को मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की लोकप्रियता से सरकार घबरा गयी है.
BREAKING NEWS
मैदान नहीं मिला, तो सड़क पर मनायेंगे कर्पूरी जयंती : मंगल
पटना. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि पार्टी 23 जनवरी को वीरचंद पटेल पथ पर जननायक कर्पूरी ठाकुर का जयंती समारोह मनायेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मैदान नहीं मिलने की स्थिति में पटना के डीएम को पत्र लिख कर वीरचंद पटेल पथ को कार्यक्रम एवं सभा के लिए मांगा है. उन्होंने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement