18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा जंकशन पर मिलेंगी ए वन क्लास की सुविधाएं: जीएम

छपरा (सारण). नये रेल महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पहली बार छपरा जंकशन का निरीक्षण करने पहुंचे श्री मिश्र ने छपरा जंकशन पर ए वन क्लास स्टेशन के मानक के अनुरूप सुविधा व संसाधन उपलब्ध का निर्देश अधिकारियों को दिया. वहीं, स्टेशन के विकास व विस्तार की संभावनाओं पर भी व्यापक रणनीति […]

छपरा (सारण). नये रेल महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पहली बार छपरा जंकशन का निरीक्षण करने पहुंचे श्री मिश्र ने छपरा जंकशन पर ए वन क्लास स्टेशन के मानक के अनुरूप सुविधा व संसाधन उपलब्ध का निर्देश अधिकारियों को दिया. वहीं, स्टेशन के विकास व विस्तार की संभावनाओं पर भी व्यापक रणनीति बनाये जाने को कहा. रेल महाप्रबंधक तथा मंडल रेल प्रबंधक ने सारण के जिलाधिकारी के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. छपरा कचहरी तथा छपरा ग्रामीण स्टेशन की योजनाओं पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की. एक अप्रैल से शुरू होगा आमान परिवर्तनपूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-मशरक-थावे रेलखंड को छोटी लाइन से बड़ी रेल लाइन में परिवर्तित करने का कार्य एक अप्रैल से शुरू हो जायेगा. रेल महाप्रबंधक श्री मिश्रा ने कहा कि अप्रैल से छोटी लाइन की ट्रेनों को छपरा जंकशन के बजाय छपरा कचहरी स्टेशन से चलाया जायेगा. इसके साथ ही आमान परिवर्तन का कार्य शुरू हो जायेगा. तीन समपार फाटकों पर फ्लाइ ओवरब्रिज छपरा शहर के तीन स्थानों पर फ्लाइ ओवरब्रिज का निर्माण कराया जायेगा और छपरा जंकशन की उत्तरी दिशा में भी प्रवेश-निकास द्वार का निर्माण होगा. इसके लिए रेलवे मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. उक्त बातें रेल महाप्रबंधक राजीव कुमार मिश्रा ने जिला परिसदन में जिलाधिकारी कुंदन कुमार के साथ बैठक करने के पश्चात सोमवार को कहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें