मामला शनिवार से महिला थाने में चल रहा था. महिला थाने की मदद से लड़की ने उस धोखेबाज को न सिर्फ पकड़वाया, बल्कि और दूसरी लड़कियों की जिंदगी को भी बचाने का काम किया. मैरेज ब्यूरो के नाम पर अब तक कितनी ही लड़कियां बेवकूफ बन चुकी होंगी.
Advertisement
विज्ञापन दे लड़की को दिया झांसा, पकड़ाया
पटना: शादी के नाम पर झांसा देने की बात कोई नयी नहीं है. ऐसा ही एक मामला विज्ञापन देकर शादी का झांसा देने का आया है. लेकिन इस बार लड़की को झांसा देना महंगा पड़ गया. लड़की पहले तो झांसे में आ गयी, बाद में शक होने पर जब उसकी तहकीकात की गयी, तो पता […]
पटना: शादी के नाम पर झांसा देने की बात कोई नयी नहीं है. ऐसा ही एक मामला विज्ञापन देकर शादी का झांसा देने का आया है. लेकिन इस बार लड़की को झांसा देना महंगा पड़ गया. लड़की पहले तो झांसे में आ गयी, बाद में शक होने पर जब उसकी तहकीकात की गयी, तो पता चला कि लड़की को शादी के नाम पर उल्लू बनाया जा रहा है.
मिथिलेश नामक यह व्यक्ति हेम प्लाजा स्थित संगम मैरेज ब्यूरो में काम करता है. इसके साथ हेम प्लाजा में ही यह एक साइबर कैफे भी चलाता है. महिला थाने से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले अखबार में उसने विज्ञापन दिया. खुद को बैंक मैनेजर बता कर दिया यह विज्ञापन में एक तलाकशुदा महिला की जरूरत बताया गया था. विज्ञापन देख लड़की संपर्क में आयी. विज्ञापन में दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. कुछ दिनों के बाद लड़की को मिथिलेश पर शक होने लगा. फिर उसने इसकी शिकायत सिटी एसपी मध्य शिवदीप लांडे से शनिवार को की.
बहन बन कर गयी महिला सिपाही
सिटी एसपी मध्य शिवदीप लांडे ने इस 36 साल के व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़वाने की योजना बनायी. सोमवार को लड़की के साथ महिला थाने की एक सिपाही को भेजा गया. महिला सिपाही लड़की की बहन बन कर गयी. लड़की ने उस व्यक्ति को मिलने के लिए बुलाया था. व्यक्ति के आने के बाद उसे रंगे हाथ पकड़ा गया. महिला थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ.
शनिवार को महिला थाने में यह मामला आया था. सोमवार को उस व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया है. वह हेम प्लाजा में संगम मैरेज ब्यूरो चलाता है. इसके अलावा इसका एक साइबर कैफे भी है, जिसकी छानबीन की जा रही है.
मृदुला कुमारी, थानाध्यक्ष, महिला थाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement