पटना: एक बार फिर ठंड कहर बरपाने लगी है. दो दिनों से चल रही तेज पछुआ हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है. शनिवार को पूरे दिन तेज पछुआ हवा चलती रही और आसमान में बादल भी छाये रहे. पूरे दिन धूप नहीं निकली. इससे दिन का तापमान सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया, […]
पटना: एक बार फिर ठंड कहर बरपाने लगी है. दो दिनों से चल रही तेज पछुआ हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है. शनिवार को पूरे दिन तेज पछुआ हवा चलती रही और आसमान में बादल भी छाये रहे. पूरे दिन धूप नहीं निकली. इससे दिन का तापमान सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया, जिससे दिन में भी कनकनी भरी ठंड महसूस हुई.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रविवार को दोपहर के बाद धूप निकलेगी और पछुआ हवा की रफ्तार भी धीमी होगी. इससे थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम में बदलाव के कारण यह है कि हिमालय के ऊपर से पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है, जिससे नेपाल व उत्तरी बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फ भी गिरा है. इसका असर राजधानी सहित उत्तर बिहार में अधिक है. यही कारण है कि शनिवार को भी पूरे दिन पछुआ हवा चली. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री दर्ज किया गया.
अधिकतम व न्यूनतम तापमान में अंतर काफी कम होने से दिन-रात ठंड महसूस हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि हिमालय के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है, जिसका असर उत्तर बिहार के साथ-साथ राजधानी के ऊपर पड़ रहा है. इससे दिन में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है और रात में भी ठंड सामान्य रूप से महसूस की जा रही है. रविवार को दोपहर बाद मौसम में बदलाव की संभावना है.
पैसा खत्म, कहीं नहीं जला अलाव
पटना. दो दिनों से ठंड काफी बढ़ गयी है. लेकिन, जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कहीं अलाव नहीं जलाया गया. तय मानकों के अनुसार तापमान यदि 10 डिग्री से कम हो जाये, तो अलाव जलाना है, लेकिन शनिवार को कहीं नहीं जलाया गया. आपदा प्रबंधन एडीएम शिवशंकर मिश्र ने बताया कि विभाग से दो लाख रुपये मिले थे, जो खत्म हो गये हैं. हमने पांच लाख की मांग की थी, लेकिन कम ही राशि मिली. इसके बाद भी हम अन्य फंड से अलाव जलायेंगे. यदि रविवार को भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा, तो अलाव जलाया जायेगा.