35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू जागरूकता अभियान कोर्स में होगा शामिल

पटना. सूबे के हाइ व प्लस टू स्कूलों में नये सत्र से तंबाकू जागरूकता अभियान का एक अध्याय शामिल किया जायेगा. कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी को आवश्यक सामग्री एनसीइआरटी को देने का निर्देश दिया गया है. यह निर्णय शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक में स्कूल स्तर पर लागू […]

पटना. सूबे के हाइ व प्लस टू स्कूलों में नये सत्र से तंबाकू जागरूकता अभियान का एक अध्याय शामिल किया जायेगा. कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी को आवश्यक सामग्री एनसीइआरटी को देने का निर्देश दिया गया है. यह निर्णय शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक में स्कूल स्तर पर लागू किये जाने वाले तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम व कोटपा के प्रवाधानों को लागू किये जाने की समीक्षा की गयी. बैठक में हर स्कूल में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए स्कूल में एसेंबली (प्रार्थना) के दौरान सप्ताह में कम-से-कम एक दिन 15 मिनट तंबाकू व तंबाकू जनित पदार्थों के सेवन के दुष्परिणामों पर चर्चा की जायेगी. इसके अलावा कॉलेजों में भी इस कार्यक्रम का बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है. बैठक में कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी ने जानकारी दी कि 89 फीसदी स्कूलों में तंबाकू नियंत्रण से संबंधित दिशा-निर्देश का दीवार लेखन किया चुका है. बाकी स्कूलों में 31 मार्च 2015 तक इस पूरा करने लक्ष्य रखा गया है. साथ ही स्कूलों के रंग रोगन के दौरान अगर पहले से लिखे दीवार पर से संदेश मिट गये हों तो उसे भी फिर लिखाया जायेगा. बैठक में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर. के. महाजन, प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्रीधर सी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक आर. बी. चौधरी, अपर सचिव के. सेंथिल, कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष टीपी सिन्हा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. अहमद अब्दुल हई, शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. खबर दोबारा पढ़ी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें