27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालीगंज की खबर / पेज 6

किसानों ने सीखे खेती के टिप्सपालीगंज . सोन कमांड क्षेत्र विकास एजेंसी , खगौल द्वारा शनिवार को महाबलीपुर में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन कार्यपालक अभियंता नंदकिशोर झा एवं किसानश्री वाल्मीकि शर्मा ने किया. नंद कुमार झा ने किसानों से कहा कि आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए कृषि यंत्रों उपयोग […]

किसानों ने सीखे खेती के टिप्सपालीगंज . सोन कमांड क्षेत्र विकास एजेंसी , खगौल द्वारा शनिवार को महाबलीपुर में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन कार्यपालक अभियंता नंदकिशोर झा एवं किसानश्री वाल्मीकि शर्मा ने किया. नंद कुमार झा ने किसानों से कहा कि आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए कृषि यंत्रों उपयोग करें . मिट्टी की जांच करावें. वहीं, किसानश्री वाल्मीकि शर्मा ने मिट्टी की जांच पालीगंज प्रयोगशाला में नि:शुल्क कराने की सलाह दी. कृषि वैज्ञानिक पीके द्विवेदी ने उत्पादन अधिक बढ़ाने के लिए पोटाश, जिंक व सल्फर के उपयोग पर बल दिया. वैज्ञानिक सुप्रिया वर्मा ने भंडारण के तरीके बताये. मौके पर विवेक कुमार, शंभु साह, शिवनंदन सिंह ,राधेश्याम साव आदि किसान मौजूद थे. धांधली के खिलाफ एसडीओ को ज्ञापनपालीगंज . प्रखंड क्षेत्र के बाबा बोरिंग रोड, खानपुरा व तारणपुर सहित कई गांवों में नाली निर्माण , पीसीसी ढलाई व खीरी मोड़ टांड़ी पर बिजलीघर निर्माण में बरती जा रही अनिमियतता की जांच को लेकर शहीदे आजम भगत सिंह युवा मंच की ओर से एसडीओ को आवेदन दिया गया. मंच के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने बताया कि स्थानीय विधायक द्वारा अनुसंशित सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. धांधली को रोकने के लिए एसडीओ को आवेदन दिया गया है. इस बाबत एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह ने बताया कि लूट की छूट किसी को नहीं दी जा सकती. अनुमंडल प्रशासन निर्माण कार्यों की जांच करायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें