Advertisement
गैस एजेंसी और प्लांट का साप्ताहिक अवकाश रद्द
पटना : बैकलॉग दूर करने एवं डीबीटीएल के काम को जल्द पूरा करने के लिए इंडेन, भारत गैस व एचपी गैस ने एक बार फिर गैस एजेंसियों व प्लांट का साप्ताहिक अवकाश रद्द कर दिया है. तीनों कंपनियों ने गैस एजेंसी समेत प्लांट को निर्देश दिया है कि साप्ताहिक अवकाश के दिन भी काम करें. […]
पटना : बैकलॉग दूर करने एवं डीबीटीएल के काम को जल्द पूरा करने के लिए इंडेन, भारत गैस व एचपी गैस ने एक बार फिर गैस एजेंसियों व प्लांट का साप्ताहिक अवकाश रद्द कर दिया है. तीनों कंपनियों ने गैस एजेंसी समेत प्लांट को निर्देश दिया है कि साप्ताहिक अवकाश के दिन भी काम करें.
वर्तमान में बैकलॉग अधिक है. साथ ही डीबीटीएल के काम में भी तेजी लानी है. प्लांट में रविवार व एजेंसियों में साप्ताहिक अवकाश सोमवार को रहता है. किसी-किसी एजेंसी में रविवार को भी साप्ताहिक अवकाश रहता है.
बैकलॉग घटा : इंडेन के अधिकारियों के अनुसार बैकलॉग में कमी आयी है. 12 दिनों से घट कर आठ दिनों का बैकलॉग हो गया है. पटना एरिया ऑफिस के 23 लाख ग्राहक औसतन 40,000 सिलिंडर की बुकिंग कर रहे हैं. इसकी तुलना में हर दिन 70,000 सिलिंडर की आपूर्ति हो रही है.
बरौनी से हर दिन 30,000, मुजफ्फरपुर से हर दिन 20,000 और पटना प्लांट से 35,000 सिलिंडर की आपूर्ति हो रही है. इसके अलावा बोकारो से हर दिन 15 ट्रक सिलिंडर पटना एरिया ऑफिस के लिए मंगाया जा रहा है.
आज व कल लगेगा डीबीटीएल शिविर : इंडेन ने शनिवार व रविवार को जरूरत के अनुसार शोरूम के अलावा अन्य सप्लाइ वाले एरिया में डीबीटीएल शिविर लगाने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement