27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी

प्रतिनिधिपटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र में गुरुवार को मोगलपुरा छता तल निवासी 27 वर्षीय चप्पल कारोबारी अभिषेक उर्फ मुन्ना दास की हत्या की प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज की है. भाई अरूण कुमार की शिकायत पर चौक थाना कांड संख्या 6/14 में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें अमकुआं के पिंटू व सुई की मस्जिद के राजू […]

प्रतिनिधिपटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र में गुरुवार को मोगलपुरा छता तल निवासी 27 वर्षीय चप्पल कारोबारी अभिषेक उर्फ मुन्ना दास की हत्या की प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज की है. भाई अरूण कुमार की शिकायत पर चौक थाना कांड संख्या 6/14 में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें अमकुआं के पिंटू व सुई की मस्जिद के राजू गोप पर शक जाहीर किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपित दोनों गुरुवार की दोपहर से उसके साथ थे. भाई ने यह भी बताया कि एक साल पहले गाड़ी के पैसे को लेकर विवाद भी हुआ था. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हत्याकांड में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताते चले कि बुधवार की रात्रि को मिरचाई गली स्थित धर्मशाला गली के पास सीमेंट ईंट से कुचल कर अभिषेक की हत्या की गयी थी. गुरुवार की सुबह पुलिस ने शव को बरामद किया था. डीएसपी के अनुसार दर्ज प्राथमिकी के आधार पर भी अनुसंधान किया जा रहा है. क्योंकि मृतक अभिषेक का भी खाजेकलां थाना में अपराधिक इतिहास दर्ज है. ऐसे में पुरानी अदावत में ही उसकी हत्या हुई होगी. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर छानबीन कर रही है. बसंत उत्सव कलप्रतिनिधिपटना सिटी. मिरचाई गली स्थित रानी सती मंदिर में रविवार को बसंत उत्सव मनाया जायेगा. जिसमें 108 कलश से मातेश्वरी का चरण अभिषेक होगा. नारायणी भक्त मंडल की मुख्य संयोजक ललित अग्रवाल व संयोजक राजेश चौधरी ने बताया कि 501 महिलाएं मंगल पाठ करेगी, कोलकाता के सौरव मधुकर भजन की प्रस्तुति करेंगे. महोत्सव की तैयारी पूरी हो गयी है. मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाने व तोरण द्वार बनाने का काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें