21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा की खबर / पेज 7

छात्रवृत्ति को लेकर हंगामा / फोटोबेंच व कुरसियों में लगायी आग, किया पथरावमोकामा . छात्रवृत्ति और पोशाक राशि नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को जम कर हंगामा किया. मोकामा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय , औंटा में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं ने स्कूल में रखे बेंच व कुरसियों को स्कूल के सामने सड़क पर […]

छात्रवृत्ति को लेकर हंगामा / फोटोबेंच व कुरसियों में लगायी आग, किया पथरावमोकामा . छात्रवृत्ति और पोशाक राशि नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को जम कर हंगामा किया. मोकामा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय , औंटा में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं ने स्कूल में रखे बेंच व कुरसियों को स्कूल के सामने सड़क पर रख कर आग के हवाले कर दिया. छात्रों ने स्कूल परिसर में भी जम कर पथराव किया. छात्रों ने मोकामा -हथिदह सड़क भी जाम कर दिया. छात्रों का आरोप था कि स्कूल प्रशासन छात्र-छात्राओं के साथ भेदभाव कर रहा है. जो बच्चे स्कूल आते भी नहीं ,उन्हें छात्रवृत्ति की योजना का लाभ मिल जाता है. जो बच्चे स्कूल आते हैं, उन्हें इसका लाभ नहीं मिलता है. हथिदह थाने की पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझा कर हंगामे को शांत कराया. मोकामा के बीडीओ नीरज कुमार ने कहा कि पूरी जांच के बाद स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति योजना की राशि बांटी जायेगी. किशोर ने की आत्महत्यामोकामा . थाना क्षेत्र के गुरुदेव टोला में 14 वर्ष के किशोर ने पंखे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. गुरुदेव टोला के रहनेवाला आशुतोष उर्फ आशीष कुमार अपने मामा के यहां रह कर पढ़ाई करता था. गुरुवार रात को पढ़ाई करने के बाद आशुतोष सोने चला गया. सुबह में जब परिवार के लोगों ने देखा, तो आशुतोष पंखे से लटका था. घटना की सूचना पर मोकामा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया . मोकामा थानाप्रभारी एल मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आशुतोष ने किस कारण से आत्महत्या की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें