तरैया से फोटो है. कैप्शन होगा: मृतक के रोते-बिलखते परिजनगुरुवार की संध्या डोरीगंज में ट्रक से कुचलने से हो गयी थी मौतसेविका दंपती को था जुड़वा पुत्र, एक की मौततरैया (सारण). थाना क्षेत्र के तरैया गांव निवासी भैयालाल गुप्ता के घर उनके पौत्र का शव पहुंचते ही शुक्रवार की दोपहर बाद कोहराम मच गया. मां लक्ष्मी देवी व पिता ओम प्रकाश गुप्ता समेत जुड़वा भाई राजा कुमार, दादा भैया लाल गुप्ता, दादी, चाचा, चाची रोते-चिल्लाते बार-बार बेहोश हो जा रहे थे. उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था. बताते चलें कि सेविका लक्ष्मी देवी का 17 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार अपने चाचा के साथ उनकी ससुराल डोरीगंज गया था. गुरुवार की संध्या बाजार में सड़क पार करते समय अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौत हो गयी थी. इंटर प्रथम वर्ष के छात्र रंजन की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर तरैया में जंगल की आग की तरह फैली. परिजनों का चीत्कार सुन कर सभी की आंखें नम हो जा रही थीं. शुक्रवार को किशोर के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव गांव पहुंचा. शव पहुंचते वहां का दृश्य हृदय विदारक हो गया. शव देखने व परिजनों को ढाढ़स बंधाने के लिए क्षेत्र से सैकड़ों गण्यमान्य लोग पहुंचे थे. बताया जाता है कि वह पढ़ाई-लिखाई में तेज व होनहार था. आंगनबाड़ी सेविका मां लक्ष्मी देवी व पिता ओम प्रकाश गुप्ता जवान पुत्र के मृत्यु के बाद अपने आप को संभाल नहीं पा रहे थे.
BREAKING NEWS
सेविका के पुत्र का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम
तरैया से फोटो है. कैप्शन होगा: मृतक के रोते-बिलखते परिजनगुरुवार की संध्या डोरीगंज में ट्रक से कुचलने से हो गयी थी मौतसेविका दंपती को था जुड़वा पुत्र, एक की मौततरैया (सारण). थाना क्षेत्र के तरैया गांव निवासी भैयालाल गुप्ता के घर उनके पौत्र का शव पहुंचते ही शुक्रवार की दोपहर बाद कोहराम मच गया. मां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement