पटना: समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह को बरखास्त करने सहित कई मांगों के समर्थन में डीपीओ, सीडीपीओ, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने राजधानी में सोमवार को जम कर प्रदर्शन किया.
गांधी मैदान से रैली निकाल कर डाकबंगला चौराहा और स्टेशन होते हुए आर ब्लॉक पहुंचा. इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. समेकित बाल विकास सेवा संघ ने बाद में मुख्यमंत्री को मांग पत्रों का ज्ञापन सौंपा. सीडीपीओ निलंबन और वापसी के मामले की निगरानी से जांच कराने की भी मांग की गयी.
सैकड़ों की संख्या में सड़क पर मार्च कर रही सीडीपीओ और सेविकाओं ने आरोप लगाया कि गलत तरीके से निलंबन किया जाता है और निलंबन समाप्त करने के लिए मंत्री के लोग मोटी रकम की मांग करते हैं. प्रदर्शन में समेकित बाल विकास सेवा संघ के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद केशरी, उपाध्यक्ष सतीश चंद्र श्रीवास्तव, सचिव रंजना सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ अंजना व संयुक्त सचिव प्रभात कुमार सिंह सहित कई लोग शामिल हुए.