हालांकि छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को अब तक क्या हाथ लगा है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. लेकिन, छापेमारी की व्यापकता को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह पिछले कई वर्षो में आयकर विभाग द्वारा की गयी कार्रवाइयों में यह सबसे बड़ी है.
विभाग के सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की यह कार्रवाई पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बांका, लखीसराय, दरभंगा, समस्तीपुर में देर रात जारी थी. पटना में श्री गुप्ता के बंदर बगीचा स्थित आवास की भी तलाशी ली गयी. यहां से आयकर विभाग ने कई बैंकों के खाते, बैंक लॉकर, निवेश से संबंधित दस्तावेज, स्वर्णाभूषण, व जमीन में निवेश के कागजात बरामद किये हैं. इस छापेमारी में झारखंड और बंगाल तक से डेढ़ सौ भी अधिक आयकर अधिकारियों व कर्मियों को लगाया है. देर से छापेमारी शुरू होने के कारण छापेमारी में बरामद चल व अचल संपत्ति के आकलन का काम शुरू नहीं हो सका है.