35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर विभाग की प्रदेश में बड़ी कार्रवाई, टीएमटी सरिया के छह बड़े कारोबारियों के यहां छापे

पटना: आयकर विभाग ने वर्ष 2015 की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को टीएमटी सरिया व वेयर हाउसिंग के व्यवसाय से जुड़े राज्य के आधा दर्जन बड़े कारोबारियों के 30 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की और करोड़ों रुपये की चल व अचल संपत्ति के साथ टैक्स चोरी के बड़े मामले का परदाफाश किया. […]

पटना: आयकर विभाग ने वर्ष 2015 की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को टीएमटी सरिया व वेयर हाउसिंग के व्यवसाय से जुड़े राज्य के आधा दर्जन बड़े कारोबारियों के 30 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की और करोड़ों रुपये की चल व अचल संपत्ति के साथ टैक्स चोरी के बड़े मामले का परदाफाश किया.

हालांकि छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को अब तक क्या हाथ लगा है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. लेकिन, छापेमारी की व्यापकता को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह पिछले कई वर्षो में आयकर विभाग द्वारा की गयी कार्रवाइयों में यह सबसे बड़ी है.

आयकर विभाग के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल बरामद की गयी संपत्ति के संबंध में हम आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कह सकते हैं. इसके लिए दिल्ली स्थित आयकर विभाग के अन्वेषण बोर्ड के सदस्य ही अधिकृत हैं. उधर, विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार जिन स्टील कंपनियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है, उनमें रमेश चंद्र गुप्ता की कामधेनु स्टील लिमिटेड और दादी जी प्राइवेट स्टील एंड टीएमटी शामिल हैं.

विभाग के सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की यह कार्रवाई पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बांका, लखीसराय, दरभंगा, समस्तीपुर में देर रात जारी थी. पटना में श्री गुप्ता के बंदर बगीचा स्थित आवास की भी तलाशी ली गयी. यहां से आयकर विभाग ने कई बैंकों के खाते, बैंक लॉकर, निवेश से संबंधित दस्तावेज, स्वर्णाभूषण, व जमीन में निवेश के कागजात बरामद किये हैं. इस छापेमारी में झारखंड और बंगाल तक से डेढ़ सौ भी अधिक आयकर अधिकारियों व कर्मियों को लगाया है. देर से छापेमारी शुरू होने के कारण छापेमारी में बरामद चल व अचल संपत्ति के आकलन का काम शुरू नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें