— मांझी जी का बयान करोड़ों मतदाताओं का अपमान संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान कि देश की सत्ता गलत हाथ में चली गयी है, पर गुरुवार को विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की नहीं, बिहार की सत्ता गलत हाथ में चली गयी है. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व सीएम नीतीश कुमार अपनी कथनी-करनी से जनादेश का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि मांझी जी का बयान उन करोड़ों मतदाताओं का अपमान है,जिनके वोट से केंद्र में मजबूत सरकार बनी है. केंद्र सरकार ने जन-धन योजना के तहत लाखों गरीबों को बैंक सेवाओं से जोड़ा. बीपीएल परिवारों के लिए मात्र 800 रुपये में रसोई गैस कनेक्शन देने की योजना शुरू की और गया में आइएमए खोलने के लिए मंजूरी दी. उन्होंने जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या यह फैसला गलत हाथों का है? बिहार में जिस तरह से विकास ठप है,किसान-मजदूर परेशान हैं और अपराधी दु:साहसी हो गये हैं. उससे साफ हो गया है कि सूबे की सत्ता दूसरे हाथों में चली गयी है. आठ महीने बाद जनता इसे सही हाथ में सौंपने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी सरकार अपने कल्याणकारी फैसलों से देश-विदेश में लोकप्रिय हो रही है,तो दूसरी ओर बिहार की जदयू सरकार विकास विरोधी हो गयी है. सूबे में भ्रष्टाचार चरम पर है. व्यापारियों से रंगदारी की मांग करोड़ों तक पहुंच गयी है. खुद मुख्यमंत्री निवेशकों से लेवी वसूलने की नक्सली कार्रवाई का समर्थन कर भय का वातावरण बना रहे हैं. उन्होंने नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या वह अपने मुख्यमंत्री की लेवी को जायज ठहराने वाली बात से सहमत हैं?
BREAKING NEWS
केंद्र नहीं, सूबे की सत्ता गलत हाथों में : नंद किशोर
— मांझी जी का बयान करोड़ों मतदाताओं का अपमान संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान कि देश की सत्ता गलत हाथ में चली गयी है, पर गुरुवार को विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की नहीं, बिहार की सत्ता गलत हाथ में चली गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement