28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे में महफूज नहीं सड़क व रेलयात्रा: मोदी

पटना: बिहार में अब सड़क और रेल यात्रा महफूज नहीं है. नीतीश कुमार पार्टी के सर्वोच्च नेता हैं. उन्हीं के नियंत्रण में सरकार चल रही है. गंठबंधन सरकार के दौरान सुशासन का दंभ भरते थे. उन्हें बताना चाहिए कि आज ऐसी स्थिति क्यों है? नीतीश कुमार से उक्त सवाल पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पूछा […]

पटना: बिहार में अब सड़क और रेल यात्रा महफूज नहीं है. नीतीश कुमार पार्टी के सर्वोच्च नेता हैं. उन्हीं के नियंत्रण में सरकार चल रही है. गंठबंधन सरकार के दौरान सुशासन का दंभ भरते थे. उन्हें बताना चाहिए कि आज ऐसी स्थिति क्यों है? नीतीश कुमार से उक्त सवाल पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पूछा है.

उन्होंने कहा कि सोमवार की रात पटना-रांची राजमार्ग पर 15 से 20 सशस्त्र अपराधियों ने दर्जनों वाहनों से लाखों की लूट-पाट की. तीन दिन पहले छपरा-टाटा एक्सप्रेस में लूटपाट की बड़ी घटना हुई. पिछले 10 दिनों में पटना-किऊल-झाझा और सीवान-गोरखपुर सेक्सन में ट्रेन-डकैती और लूट-पाट की आधा दर्जन घटनाएं घटी हैं. रोड व ट्रेनों में लूटपाट और डकैती की बढ़ी घटनाओं से यात्रियों में दहशत है.

नये साल में चार जनवरी की रात छपरा-टाटा एक्सप्रेस में रेलकर्मियों को बंधक बना कर लुटेरों ने स्लीपर की तीन बोगियों से लाखों की लूट-पाट की. 27 दिसंबर की रात पटना से हटिया जाने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में डकैतों ने धावा बोल कर 10 जनरल और स्लीपर बोगियों के साथ ही एसी कोच में लूटपाट की. 26 दिसंबर की रात दो और ट्रेनों में लूट-पाट हुई. 23 दिसंबर की रात भी जसीडीह -झाझा-किऊल रेल खंड पर चलती ट्रेन में खाद कारोबारी के एक कर्मचारी से पौने पांच लाख रुपये लूट लिये गये. उसी तरह राजमार्ग संख्या 31 पर पांच जनवरी की रात रजौली थाना क्षेत्र के अंधरवारी-परमेश्वर बिगहा क्षेत्र के बीच अपराधियों ने पेड़ गिरा कर दर्जन भर वाहनों से लाखों की संपत्ति लूट ली.

इस दौरान विरोध करने वाले राहगीरों से मारपीट भी की गयी. इसके पूर्व 25 दिसंबर को बीकानेर से समस्तीपुर जा रहे ट्रक चालक को मुजफ्फरपुर के पानापुर में लुटेरों ने लूट लिया. 23 दिसंबर को मोकामा के पास एक ट्रक को रोक कर उसके चालक और खलासी के साथ मारपीट की गयी और डेढ़ लाख रुपये लूट लिये गये. उन्होंने कहा है कि जब सूबे में गंठबंधन की सरकार थी. लोग निर्भीक हो कर देर रात तक हाइ वे पर यात्र करते थे, लेकिन आज हालात ऐसे हो गये हैं कि कहीं कोई गश्ती नहीं हो रही. अपराधी व लुटेरे बेलगाम हैं. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कह रहे हैं कि वह तो केवल बैंटिंग कर रहे हैं, कैप्टन तो नीतीश कमार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें