बस,आपको मैसेज करना है और पूरी जानकारी आपके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से मिल जायेगी. इस नंबर के माध्यम से आपको कई प्रकार की जानकारी मिलेगी.
Advertisement
घर बैठे मिलेगी जानकारी
पटना: इंडेन के गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. अब तक आपने कितना सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर लिया. सब्सिडी बैंक में आया या नहीं व एलपीजी आइडी क्या है. इसकी जानकारी आपको घर बैठे मिलेगी. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए इंडेन ने 7738299899 नंबर जारी किया है. नये नंबर की शुरुआत कर दी गयी […]
पटना: इंडेन के गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. अब तक आपने कितना सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर लिया. सब्सिडी बैंक में आया या नहीं व एलपीजी आइडी क्या है. इसकी जानकारी आपको घर बैठे मिलेगी. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए इंडेन ने 7738299899 नंबर जारी किया है. नये नंबर की शुरुआत कर दी गयी है.
ऐसे जानें
उदाहरण के लिए अगर आपको
सब्सिडी वाले सिलिंडर की जानकारी लेनी है, तो आपको मैसेज बॉक्स में इंडेन एलपीजी कोटा लिख कर 7738299899 पर मैसेज कर देना है. थोड़ी देर में आपको अपने सवाल के जवाब एसएमएस के माध्यम से मिल जायेगा. यदि सब्सिडी वाला सिलिंडर बकाया है और सिलिंडर नहीं मिलता है, तो सिलिंडर की कालाबाजारी की जानकारी 18002333555 पर दे सकते हैं.
एक सप्ताह में हर एजेंसी 50 फीसदी ग्राहकों को जोड़ें
डीबीटीएल के काम में तेजी लाने के मकसद से इंडेन ने पटना एरिया ऑफिस के गैस वितरकों को सख्त निर्देश दिये हैं. बुधवार को बिहार स्टेट ऑफिस में गैस वितरकों के साथ आयोजित बैठक में इंडेन के डीजीएम एके गुप्ता ने साफ शब्दों में एजेंसियों से कहा कि एक सप्ताह के भीतर हर एजेंसी 50 प्रतिशत ग्राहक को डीबीटीएल योजना से जोड़ लें. उदाहरण देते हुए कहा कि किसी गैस एजेंसी में 10,000 ग्राहक हैं, तो वे 5,000 ग्राहकों को जोड़ लें. इसमें कोई कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जहां भी परेशानी हो, उसे बताएं. लेकिन, इस काम को पूरा करें. एक सप्ताह के भीतर जो काम पूरा नहीं करेंगे, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा. इधर, गैस वितरकों ने कहा कि हम अपना काम पूरा कर रहे हैं. लेकिन, बैंक इंट्री नहीं कर रहे हैं. जिससे डीबीटीएल का प्रतिशत नहीं बढ़ पा रहा है. आसपास वाले क्षेत्रों में कई बैंक फॉर्म भी जमा नहीं ले रहे हैं. इस कारण परेशानी हो रही है. बैठक में डीजीएम ने कहा कि अन्य कंपनियों ने 50 प्रतिशत ग्राहकों को डीबीटीएल से जोड़ लिया है. फिर ऐसी क्यों परेशानी आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement