आइजी (कानून एवं व्यवस्था) ए सतीश गणोश ने कहा कि जांच के सिलसिले में पटना गये मुरादाबाद पुलिस की अपराध शाखा के निरीक्षक सूर्य चन्द्र के साथ र्दुव्यवहार के संबंध में मुरादाबाद डीआइजी गुलाब सिंह की रिपोर्ट मिल गयी है और उसका अध्ययन किया जा रहा है. गणोश ने मुरादाबाद डीआइजी की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि सूर्य चंद्र दो जनवरी को सभी वैधानिक प्रक्रिया अपनाते हुए दो जनवरी को पटना गये थे.
उन्हें एक सिम विक्रेता से पूछताछ करनी थी, लेकिन उनके विरुद्ध घूसखोरी का झूठा आरोप लगाया तथा चार जनवरी को वहां के पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने बहुत ही नाटकीय और आपत्तिजनक तरीके से उन्हें पकड़कर हिरासत में ले लिया. मीडिया में मामला उछलने के बाद जब यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया तब पटना पुलिस ने सूर्य चंद्र को छोड़ दिया था.