35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंस्पेक्टर से र्दुव्‍यवहार को लेकर यूपी पुलिस गंभीर

पटना/लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल ही में एक जांच के सिलसिले में पटना गये अपराध शाखा के एक निरीक्षक के साथ वहां पुलिस अधीक्षक द्वारा कथित र्दुव्‍यवहार के मामले को गंभीरता से लिया है. आइजी (कानून एवं व्यवस्था) ए सतीश गणोश ने कहा कि जांच के सिलसिले में पटना गये मुरादाबाद पुलिस की अपराध […]

पटना/लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल ही में एक जांच के सिलसिले में पटना गये अपराध शाखा के एक निरीक्षक के साथ वहां पुलिस अधीक्षक द्वारा कथित र्दुव्‍यवहार के मामले को गंभीरता से लिया है.

आइजी (कानून एवं व्यवस्था) ए सतीश गणोश ने कहा कि जांच के सिलसिले में पटना गये मुरादाबाद पुलिस की अपराध शाखा के निरीक्षक सूर्य चन्द्र के साथ र्दुव्‍यवहार के संबंध में मुरादाबाद डीआइजी गुलाब सिंह की रिपोर्ट मिल गयी है और उसका अध्ययन किया जा रहा है. गणोश ने मुरादाबाद डीआइजी की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि सूर्य चंद्र दो जनवरी को सभी वैधानिक प्रक्रिया अपनाते हुए दो जनवरी को पटना गये थे.

उन्हें एक सिम विक्रेता से पूछताछ करनी थी, लेकिन उनके विरुद्ध घूसखोरी का झूठा आरोप लगाया तथा चार जनवरी को वहां के पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने बहुत ही नाटकीय और आपत्तिजनक तरीके से उन्हें पकड़कर हिरासत में ले लिया. मीडिया में मामला उछलने के बाद जब यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया तब पटना पुलिस ने सूर्य चंद्र को छोड़ दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें