पटना: पटना एनआइए के विशेष जज अनिल कुमार सिंह की अदालत में बुधवार को एनआइए के अधिवक्ता द्वारा एक आवेदन देकर बोधगया बम ब्लास्ट मामले में दर्ज दो मामलों को एक साथ मिला कर सुनवाई करने का निवेदन किया है. अदालत उक्त आवेदन पर आठ जनवरी को सुनवाई करेगी. बोधगया बम ब्लास्ट मामले में एनआइए ने अभियुक्त उमर सिद्दीकी अजहरुद्दीन कुरैशी व इम्तियाज अंसारी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एक अलग मामला दर्ज किया था.
विशेष अदालत द्वारा इन अभियुक्तों के खिलाफ आरोप का गठन भी कर दिया गया था. मामला अभियोजन साक्ष्य के लिए लंबित है. वहीं, दूसरी ओर एनआइए ने इसी मामले में हैदर अली, मुजीबुल्लाह अंसारी व तौफिक अंसारी को गिरफ्तार करने के पश्चात अलग से मामला दर्ज कर रखा है तथा उक्त मामले में भी अभियुक्तों के खिलाफ विशेष अदालत द्वारा आरोप का गठन हो चुका है.
मामले में उपरोक्त छह अभियुक्त एक ही कांड से संबंधित हैं. इस कारण एनआइए के अधिवक्ता ने दोनों मामलों को मिलाते हुए एक साथ सुनवाई करने का निवेदन किया है. छह जुलाई 2013 की सुबह में अभियुक्तों ने बोध गया पवित्र मंदिर व परिसर के आसपास 13 बम लगाये थे. इनमें से 10 बम विस्फोट हुआ था. वहीं, तीन बम जिंदा बरामद किये गये थे. उक्त घटनाक्रम पर महाबोधि मंदिर कैंपस पर सात जुलाई, 2013 को राजेंद्र यादव के लिखित कथन पर मामला दर्ज किया गया था. इसे बाद में अनुसंधान के लिए एनआइए की टीम को सौंपा गया था तथा अनुसंधान के बाद उपरोक्त छह अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया.