Advertisement
बिहार में 18 आइएएस अधिकारियों का तबादला, सुधीर कुमार बने गृह सचिव
पटना : बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के 18 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कल रात जारी एक अधिसूचना के अनुसार पटना प्रमंडल के आयुक्त के पद तैनात नर्मदेश्वर लाल का तबादला भवन निर्माण विभाग के सचिव पद पर किया गया है. लाल अपने कार्यो के अतिरिक्त अगले […]
पटना : बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के 18 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कल रात जारी एक अधिसूचना के अनुसार पटना प्रमंडल के आयुक्त के पद तैनात नर्मदेश्वर लाल का तबादला भवन निर्माण विभाग के सचिव पद पर किया गया है. लाल अपने कार्यो के अतिरिक्त अगले आदेश तक पटना प्रमंडल के आयुक्त का प्रभार भी संभालेंगे.
परिवहन विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात विजय प्रकाश का तबादला कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर किया गया है. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात त्रिपुरारि शरण का स्थानांतरण कृषि विभाग के प्रधान सचिव के पद किया गया है.
पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात शशि शेखर शर्मा का तबादला परिवहन विभाग के प्रधान सचिव के पद पर किया गया है. शर्मा अपने कार्यो के अतिरिक्त अगले आदेश तक राज्य परिवहन आयुक्त के प्रभार भी संभालेंगे.
पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात अरुण कुमार सिंह का स्थानांतरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव पद पर किया गया है. सिंह अपने कार्यो के अतिरिक्त अगले आदेश तक के लिए संसदीय कार्य विभाग के प्रधान सचिव प्रभार भी संभालेंगे.
गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी का तबादला सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव के पद पर किया गया है. सुबहानी के अतिरिक्त अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव तथा बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के निदेशक के प्रभार भी संभालेंगे.
संसदीय कार्य विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात सुधीर कुमार का तबादला गृह विभाग के प्रधान सचिव के पद पर किया गया है. सुधीर अगले आदेश तक के लिए अपने कार्यो के अतिरिक्त राज्य कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष के प्रभार में पूर्ववत बने रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement