पटना: सड़क निर्माण बजट का आकार बढ़ने से कई अधूरी योजनाएं अब पूरी हो सकेंगी. पटना में गंगा ड्राइव वे का निर्माण बजट राशि कम होने के कारण 2006 से ही अधर में था. सात वर्ष बाद 1980 करोड़ के बजट को स्वीकृति मिलने से इसके निर्माण का रास्ता साफ हुआ.
2006 में गंगा ड्राइव वे निर्माण की लागत 700 करोड़ आंकी गयी थी. तब इतनी बड़ी राशि की व्यवस्था नहीं होने के कारण इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के प्रयास से इस योजना के अब पूरा होने का रास्ता साफ हो गया है.