पटना सिटी: बहुचर्चित समाजसेवी विद्यापति द्विवेदी उर्फ बच्च बाबा हत्याकांड में जेल में बंद आरोपित दवा दुकानदार रवि के बयान से असंतुष्ट परिजन लगातार इस बात को दोहरा रहे थे कि पुलिस ने उन लोगों का बयान दर्ज नहीं किया है. ऐसे में रविवार को पुलिस ने मृतक की पत्नी व बेटे समेत परिवार के अन्य लोगों का बयान दर्ज किया.
दर्ज बयान को केंद्र में रख पुलिस अनुसंधान शुरू करेगी. डीएसपी राजेश कुमार ने रविवार को बच्च बाबा के चौक स्थित हरिहर भवन आवास पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद पूछताछ शुरू की. पुलिस ने मृतक की पत्नी शांति द्विवेदी, बड़े बेटे आलोक, प्रबंधक हनुमान झा व दाई सावित्री से पूछताछ की. पत्नी ने पुलिस को बताया है कि भूमि विवाद को लेकर कई लोग पति को धमका रहे थे. हत्या के चार दिन पूर्व ही घर में घुस डराया-धमकाया था. उन्हीं लोगों ने साजिश के तहत हत्या करायी है, जिसमें रवि मोहरा मात्र है. साजिश करनेवाले सफेदपोश लोग परदे के पीछे हैं.बच्च बाबा को विदेशी नागरिकता मिल गयी थी. वह दस जुलाई को विदेश जानेवाले थे.
इससे पहले ही उनकी हत्या कर दी गयी. कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पत्नी ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें सीआइडी जांच की मांग की गयी है. बताते चलें कि बच्च बाबा की हत्या 29 जून को चौक थाना क्षेत्र के शहीद भगत सिंह चौक स्थित हरिहर भवन में हुई गोली मार कर दी गयी थी. पुलिस ने बताया कि बच्च बाबा की संपत्ति की खरीद-बिक्री से संबंधित सभी कागजात खंगाली जायेगी.