Advertisement
चालबाज ‘छोटू’ ने उड़ाया आइफोन
सिल्की गिफ्ट कॉर्नर में खरीदारी करने आयी थी महिला सीसीटीवी से मिला फुटेज बच्चे की तलाश जारी पटना : बोरिंग रोड चौराहे पर सिल्की गिफ्ट कॉर्नर की दुकान में खरीदारी करने पहुंची एक महिला के जैकेट से करीब 10 साल के बच्चे ने आइफोन उड़ा लिया. चालबाज ‘छोटू’ की हरकत का अंदाजा तब हुआ जब […]
सिल्की गिफ्ट कॉर्नर में खरीदारी करने आयी थी महिला
सीसीटीवी से मिला फुटेज बच्चे की तलाश जारी
पटना : बोरिंग रोड चौराहे पर सिल्की गिफ्ट कॉर्नर की दुकान में खरीदारी करने पहुंची एक महिला के जैकेट से करीब 10 साल के बच्चे ने आइफोन उड़ा लिया. चालबाज ‘छोटू’ की हरकत का अंदाजा तब हुआ जब वह आइफोन लेने के बाद दबे पांव निकल गया. हालांकि उसकी शक्ल सीसीटीवी कैमरे से पहचान ली गयी है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
बोरिंग रोड के आनंदपुरी की महिला गरिमा सिंह मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे सिल्की गिफ्ट कॉर्नर पहुंची. इस दौरान उसके पीछे-पीछे एक छोटा बालक भी दुकान में पहुंचा. दुकान में पहुंचने के बाद वह महिला के ठीक बगल में खड़ा था. महिला सामान देख रही थी.
इस दौरान उसने मौका देख महिला के जैकेट से आइफोन चुरा लिया. चोरी के बाद वह धीरे से वहां से निकल गया. जब महिला ने अपनी जेब में हाथ डाला, तो आइफोन नहीं पाकर अवाक रह गयी.
उसने चोरी की बात कही, तो दुकानदार परेशान हो गया. महिला को पहले लगा कि दुकान में ही काम करनेवाले कर्मचारी ने चोरी की है. उसने बुद्धा कॉलोनी पुलिस को बुलाया. पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया. फुटेज में करीब 10 साल के बच्चे को देखा गया, जो महिला की जेब से मोबाइल चुरा रहा है. पुलिस ने फुटेज ले लिया है. बच्चे की तलाश कर रही है. दुकानदार को भी पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement