Advertisement
महंगा होगा देसी का नशा
200 ग्राम की 25 व 400 ग्राम की कीमत में 45 रुपये वृद्धि संभव उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव कौशिक रंजन पटना : देसी शराब का नशा नये साल में महंगा होगा. सीएमएल (कंट्री मेड लीकर) की कीमत में नये वर्ष के दौरान करीब 20 फीसदी की वृद्धि होने जा रही […]
200 ग्राम की 25 व 400 ग्राम की कीमत में 45 रुपये वृद्धि संभव
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव
कौशिक रंजन
पटना : देसी शराब का नशा नये साल में महंगा होगा. सीएमएल (कंट्री मेड लीकर) की कीमत में नये वर्ष के दौरान करीब 20 फीसदी की वृद्धि होने जा रही है. हालांकि उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने अधिसूचना जारी नहीं की है, लेकिन विभाग ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर लिया है.
प्रस्ताव पर अधिकारियों की सहमति बन गयी है. सिर्फ इस पर मुख्यमंत्री से सहमति लेनी बाकी है. जल्द ही इस पर सहमति मिलने की संभावना है. इसके बाद अधिसूचना जारी हो जायेगी. विभाग की तरफ से तैयार मूल्य वृद्धि के प्रस्ताव में बदलाव भी हो सकता है. अगर मोलासेस या कच्चे स्पिरिट की दर में वृद्धि हो जाती है.हालांकि इस बार शराब दुकानों की संख्या में किसी तरह की वृद्धि नहीं करने का फैसला सरकार ने लिया है.
करीब 20 फीसदी महंगी होगी शराब : विभाग की तरफ से तैयार प्रस्ताव में 200 मिली की देसी शराब 25 रुपये और 400 मिली का दारू 45 रुपये में बिकेगा. वर्तमान में 200 मिली की कीमत 20 रुपये और 400 मिली की कीमत 37 रुपये है. साथ ही 15 जनवरी से पहले तक राज्य के सभी जिलों में देसी शराब पेट बोतल में मिलेगी. कुछ जिलों में पेट बोतल में शराब मिलने भी लगी है. विभाग इससे संबंधित आदेश पहले ही जारी कर चुका है. देसी शराब का ठेका लेने वाली कंपनियां निर्धारित समय सीमा के पहले पेट बोतल में शराब सप्लाई शुरू नहीं करेंगी. उन पर सख्त कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर में मोलासेस के दाम में प्रति क्विंटल 100 रुपये की बढ़ोतरी की गयी थी. इस वजह से देसी शराब की कीमत में एक रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.
नहीं बढ़ेगी दुकानों की संख्या
देसी शराब की कीमत में भले ही वृद्धि होगी, लेकिन दुकानों की संख्या में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. इसके अलावा विदेशी शराब और कंपोजिट (जहां देसी और विदेशी दोनों मिलती हो) शराब दुकानों की संख्या में भी कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. राज्य में इस वर्ष चल रही या बंदोबस्त हुई देसी, विदेशी और कंपोजिट शराब दुकानों की संख्या 4939 है. इनकी संख्या में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement