Advertisement
पटना से रांची आ रही बसों में रजौली में लूटपाट
लुटेरों ने फायरिंग की, पुलिस ने अंधरवारी और दोपटा गांव में छापेमारी की, गश्ती दल डय़ूटी से नदारद – सोमवार की रात लगभग 12 बजे चंद्रलोक, पावापुरी व वॉल्वो सहित कई वाहनों को बनाया निशाना – अंधरवारी मोड़ पर दो दर्जन लुटेरों ने सड़क पर पेड़ गिरा कर दिया घटना को अंजाम रजौली :नवादा जिले […]
लुटेरों ने फायरिंग की, पुलिस ने अंधरवारी और दोपटा गांव में छापेमारी की, गश्ती दल डय़ूटी से नदारद
– सोमवार की रात लगभग 12 बजे चंद्रलोक, पावापुरी व वॉल्वो सहित कई वाहनों को बनाया निशाना
– अंधरवारी मोड़ पर दो दर्जन लुटेरों ने सड़क पर पेड़ गिरा कर दिया घटना को अंजाम
रजौली :नवादा जिले के रजौली प्रखंड के अंधरवारी मोड़ के पास सोमवार की रात करीब 12 बजे लुटेरों ने एनएच 31 पर पेड़ गिरा कर दर्जनों वाहनों से लूटपाट की. इस घटना में लुटेरों ने पटना से रांची जा रही दर्जनों बसों के यात्रियों से लाखों रुपये लूट लिये.
जानकारी के अनुसार, लुटेरों की संख्या लगभग दो दर्जन थी. लुटेरों ने यात्रियों को बसों से उतार कर खेत में ले जाकर सामान छीन लिये. वहीं कुछ लोगों के साथ बदतमीजी भी की. इधर, घटना के बाद पहुंची रजौली पुलिस ने अंधरवारी व दोपटा गांव में छापेमारी की. लेकिन, लूट का कोई सामान बरामद नहीं हुआ. यात्रियों में पुलिस के प्रति आक्रोश था.
जानकारी के मुताबिक, लुटेरों ने भागते वक्त फायरिंग भी की. लुटेरों ने जिन लोगों को निशाना बनाया, उनमें न्यू चंद्रलोक, पूजा रथ, कृष्णा रथ, मां शांति रथ, बिहार राज्य पथ परिवहन की वॉल्वो व पावापुरी ट्रैवल्स नालंदा डेयरी (सुधा दूध) के मिनी ट्रक सहित अन्य वाहनों के यात्री भी शामिल थे. सुधा दूध वाहन के चालक पवन कुमार ने बताया कि दो दर्जन से अधिक नकाबपोश लुटेरों ने पिस्तौल का भय दिखा कर 9200 रुपये लूट लिये.
इसके अलावाइधर, जानकारी मिलते ही रात में ही एसपी डॉ परवेज अख्तर ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. सूत्रों से पता चला है कि सोमवार की रात गश्ती में तैनात एएसआइ असगर अली की टीम रजौली स्टैंड में ही थी. इससे पहले भी 18 दिसंबर को सिगरेट से लदे ट्रक को अपराधियों ने लूट लिया था. बावजूद इसके पुलिस सक्रिय नहीं हुई. आये दिन लूट की घटनाएं होती रहती है और पुलिस महज मूकदर्शक बनी रहती है. इधर, एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि पावापुरी बस के पीछे खड़े सभी बसों के शीशे रिवॉल्वर के बट से तोड़े गये हैं. यात्रियों से सोने की चेन व मोबाइल फोन छीने गये हैं. पावापुरी नामक बस में पांच से छह लुटेरों ने लूटपाट की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement