22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में जल्द ही चालू होगी चलंत सीढ़ी

कटिहार. कटिहार जंकशन स्थित चलंत सीढ़ी का काम जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. ये जानकारी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक जीएस विर्दी ने कटिहार रेलवे मंडल क्षेत्र के निरीक्षण के बाद मीडियाकर्मियों को दी. उन्होंने कहा कि मंडल क्षेत्र के कटिहार-जोगबनी रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों व परिसरों के निरीक्षण में सब कुछ ठीक […]

कटिहार. कटिहार जंकशन स्थित चलंत सीढ़ी का काम जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. ये जानकारी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक जीएस विर्दी ने कटिहार रेलवे मंडल क्षेत्र के निरीक्षण के बाद मीडियाकर्मियों को दी. उन्होंने कहा कि मंडल क्षेत्र के कटिहार-जोगबनी रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों व परिसरों के निरीक्षण में सब कुछ ठीक -ठाक पाया गया. एक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि रेल विद्युतीकरण का काम 2016 तक पूरा कर लिया जायेगा, साथ ही जहां तक रेल दोहरीकरण का काम स्वीकृत है, उसे भी पूरा किया जा रहा है. मनिहारी-साहेबगंज रेल ब्रिज अभी स्वीकृत नहीं है. इसलिए उस दिशा में अभी कोई काम शुरू नहीं किया गया है. कुहासा के कारण जो भी ट्रेनें रद्द की गयी हैं, उसका कोई विकल्प अभी नहीं है. ट्रेनों की सूचना देने के लिए पूछताछ केंद्र की शिकायतों को दूर किया जायेगा. अन्य जो भी छोटी-छोटी समस्याएं हैं, उसे ठीक कर लिया जायेगा. इस संवाददाता सम्मेलन में डीआरएम एके शर्मा सहित अन्य रेल अधिकारीगण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें