पटना : बिजली उपभोक्ताओं को चौक-चौराहों पर भी बिजली बिल जमा करने की सुविधा मिलेगी. इसके लिए प्रमंडलों में प्रमुख स्थलों पर कैंप लगाये जायेंगे. पेसू जीएम एसएसपी श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्व वसूली के लिए रविवार को पटना सिटी के चौक पर, गर्दनीबाग में अनिसाबाद पीएसएस में और गुलजारबाग के अजीमाबाद कॉलोनी में विशेष शिविर लगाया जायेगा.
* बिल न मिले, तो करें शिकायत
बिल न मिले, तो इसकी सूचना एरिया बोर्ड के कार्यालय स्थित हेल्पलाइन नंबर 2234020 पर दें. फोन पर नाम, मोबाइल नंबर, कनेक्शन आइडी के साथ मीटर रीडिंग भी लिखायेंगे, तो कंप्लेन आइडी दे समस्या सुलझाया जायेगा.
* बंद रहेगा विकास भवन व सिंचाई भवन फीडर : एनसी प्रमंडल से जुड़े सचिवालय का विकास भवन फीडर सुबह 10 से 11.30 बजे तथा सिंचाई भवन फीडर रविवार को सुबह आठ से 9.30 बजे तक बंद रहेगा.