36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल सुधार गृह: बाथरूम साफ करनेवाला एसिड पिया बंदी ने की आत्महत्या

पटना: सिटीआलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित बाल सुधार गृह में सोमवार की सुबह बाल बंदी मोहम्मद दानिश ने बाथरूम साफ करनेवाले एसिड को पी लिया. बाल बंदियों की सूचना के बाद सुधार गृह के अधिकारियों ने उसे उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. बाल […]

पटना: सिटीआलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित बाल सुधार गृह में सोमवार की सुबह बाल बंदी मोहम्मद दानिश ने बाथरूम साफ करनेवाले एसिड को पी लिया. बाल बंदियों की सूचना के बाद सुधार गृह के अधिकारियों ने उसे उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी.

बाल बंदी द्वारा आत्महत्या की खबर पाकर समाज कल्याण विभाग के निदेशक के निर्देश पर उप निदेशक अमरनाथ मिश्र व सहायक निदेशक ममता झा मामले में तफ्तीश के लिए सुधार गृह पहुंची.

छह दिन पहले आया था : चौक थाना की पुलिस ने लैपटॉप चोरी के मामले में मोहम्मद राजा व मो दानिश नामक दो किशोरों को पकड़ा था. इस संबंध में चौक थाना में 227/ 14 के तहत मामला दर्ज किया गया था. गिरफ्तारी के बाद 31 दिसंबर को दोनों को बाल सुधार गृह भेजा गया था. सुधार गृह के अधीक्षक अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मो दानिश बी वार्ड में रह रहा था. सोमवार की सुबह बाल बंदियों ने छह बजे सूचना दिया कि बाथरूम साफ करनेवाला एसिड दानिश ने पी ली है और उसकी तबीयत बिगड़ गयी है. सूचना के तुरंत बाद दानिश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए दानिश को भरती कराया गया. जहां उसकी मौत साढ़े नौ बजे के आसपास हो गयी. इधर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि इसकी भी जांच होगी कि कही दबंग कैदियों द्वारा उसके साथ मारपीट तो नहीं की गयी है. इसकी रिपोर्ट डीएम को भेजी जायेगी. छानबीन में मारपीट का मामला सामने आ रहा है.

मेरा बेटा चोर नहीं, उसे फंसाया गया

फसाद की मैदान नीम तल मुहल्ला में रहनेवाले दानिश की मां फरीदा खातून ने बताया कि दानिश कपड़ों में जड़ी लगाने का काम करता था, जबकि उसके पिता मो मक्कू ऑटो चलाते है. चार भाईयों में दानिश दूसरा था. वहीं बड़ा भाई अहतमस भी कपड़ों में जड़ी लगाने का काम करता है. गोपू व शाहिद चप्पल फैक्टरी में मजदूरी करते है. मां के अनुसार बेटे से वो शुक्रवार को मिलने बाल सुधार गृह गयी थी. मां ने बताया कि सोमवार की सुबह दानिश के साथ चोरी में पकड़ाया मो राजा की मां ने ही सूचना दिया कि दानिश की तबीयत खराब है, उसने कुछ खा लिया है. इसी सूचना के बाद जब वो रिमांड होम पहुंची, तो वहां के लोगों ने बताया कि वह अस्पताल में है, जिसके बाद अस्पताल आने पर देखा कि बेटा मरा पड़ा है. उसने कहा कि मेरे बेटे ने चोरी नहीं किया था, उसे जबरन फंसाया गया है.

परिजनों को सौंपा गया शव

उपचार के लिए अस्पताल में लाये गये सिपाही द्वारा दानिश के मौत की खबर अधीक्षक को दी गयी. इसके बाद अधीक्षक ने आलमगंज थानाध्यक्ष व विभाग के अधिकारियों को सूचित किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई आरंभ की. पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल पदाधिकारी केके प्रसाद के आग्रह पर कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया. पुलिस के अनुसार शव को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. अधीक्षक ने बताया कि वो जिस दिन से आया है, सामान्य तरीके से जीवन गुजार रहा था. कहीं से भी डिप्रेशन में नहीं दिख रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें