35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के नीचे आने से युवक की मौत

पटना सिटी : भारी वाहनों के बेतरतीब परिचालन से जान पर आफत बन रही है. शनिवार की सुबह अगमकुआं थाना क्षेत्र के पुरानी बाइपास रोड में दाउद विगहा के पास ट्रक के नीचे बाइक सवार युवक आ गया. काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थीं, जबकि साथ रहा […]

पटना सिटी : भारी वाहनों के बेतरतीब परिचालन से जान पर आफत बन रही है. शनिवार की सुबह अगमकुआं थाना क्षेत्र के पुरानी बाइपास रोड में दाउद विगहा के पास ट्रक के नीचे बाइक सवार युवक गया. काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थीं, जबकि साथ रहा युवक जख्मी हो गया.

जख्मी को निजी उपचार केंद्र में भरती कराया गया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं , चालक खलासी घटना के बाद फरार हो गये. सचिवालय में कार्यरत राम शर्मा अगमकुआं थाना क्षेत्र के एलआइजी कॉलोनी निवासी हैं. उनका इकलौता पुत्र रूपेश कुमार (22 वर्ष) प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था.

मृतक के चाचा श्रीकांत शर्मा ने बताया कि हर दिन की तरह शनिवार की सुबह भी रूपेश अपने पड़ोसी मित्र नवीन (20 वर्ष) को लेकर कुम्हरार पार्क में सुबह की सैर करने गया था. इसके बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. तभी सुबह करीब छह बजे यह हादसा हो गया.

* ट्रक के नीचे फंस गयी बाइक

घटनास्थल पर एकत्र लोगों ने पुलिस की मदद से ट्रक के नीचे दबे रूपेश का शव बाइक काफी मशक्कत के बाद बाहर निकला. बाइक पर साथ रहा साथी नवीन भी खून से लथपथ था, जिसे निजी उपचार केंद्र में भरती कराया गया है.

घटना के बाद ट्रक का चालक खलासी भागने में सफल रहे .थानाध्यक्ष उतीम सिंह ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद कुछ लोगों ने हंगामा करने का प्रयास किया,लेकिन पुलिस ने समझाबुझा कर मामले को शांत करा दिया.

इधर , गौरीचक में ट्रक के धक्के से जख्मी वृद्ध महिला परमेश्वरी देवी सरोज देवी को उपचार के लिए एनएमसीएच में भरती कराया गया है. महिलाएं पेंशन लेकर घर कंडाप पैदल लौट रही थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें