संवाददाता, पटनासेंट जोसफ मेरी वार्ड किंडर में केवल लड़कियों के नामांकन फार्म बांटे गये. तीन घंटे में कुल 1534 नामांकन फार्म अभिभावकों ने लिये. नामांकन फार्म को तीन सीरीज (ए, बी और सी) में रखा गया था. आयु अधिक होने की वजह से लगभग 10 बच्चियों के नामांकन फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया. इंटरेक्शन के लिए 7 और 8 जनवरी का दिन निर्धारित किया गया है. इस बीच अलग-अलग समय पर अभिभावकों को बच्चों के साथ आना है. 14 मार्च को रिजल्ट निकाला जायेगा. ज्ञात हो कि इस बार सेंट जोसफ मेरी वार्ड किंडर में 240 सीटों पर नामांकन लिये जायेंगे. लड़कों का नामांकन इस बार से बंद कर दिया गया है. इससे एक सेक्शन बंद हो जायेगा. 17 और 18 जनवरी को मिलेगा नॉट्रेडम एकेडमी में नामांकन फार्म नॉट्रडेम एकेडमी ने भी नये नामांकन के लिए तिथि की घोषणा कर दी है. स्कूल में इस बार दो दिन 17 और 18 जनवरी को नामांकन फार्म दिये जायेंगे. 17 जनवरी को अभिभावक 8 बजे से 12 बजे तक नामांकन फार्म ले सकते है. वहीं, 18 जनवरी को रविवार होने के कारण 9 बजे से 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. नामांकन फार्म पिछले साल की तरह इस बार भी पांच सौ रुपया रखा गया है. नामांकन फार्म के लिए चार काउंटर बनाये जायेंगे. नामांकन फार्म जमा करने की तिथि 21 से 28 जनवरी तक रहेगा. इस बीच के अलग-अलग तिथि में अभिभावक नामांकन फार्म जमा कर सकते है. इन स्कूलों की है यह तिथि माउंट कार्मेल – 7 जनवरी को नोटिस डाली जायेगी. 10 और 11 जनवरी को नामांकन फार्म मिल सकता है सेंट जेवियर्स हाई स्कूल – 12 से 20 जनवरी तक ऑन लाइन आवेदन लिया जायेगा लोयला हाई स्कूल – 15 जनवरी डॉन बॉस्को एकेडमी – सेकेंड वीक जनवरी
BREAKING NEWS
1534 बच्चों के नामांकन फार्म हुए जमा, नामांकन में जोड़….
संवाददाता, पटनासेंट जोसफ मेरी वार्ड किंडर में केवल लड़कियों के नामांकन फार्म बांटे गये. तीन घंटे में कुल 1534 नामांकन फार्म अभिभावकों ने लिये. नामांकन फार्म को तीन सीरीज (ए, बी और सी) में रखा गया था. आयु अधिक होने की वजह से लगभग 10 बच्चियों के नामांकन फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया. इंटरेक्शन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement