विरोध. रिजल्ट को लेकर आरएसए ने प्राचार्य का किया घेरावमामला स्नातक पार्ट टू के त्रुटिपूर्ण रिजल्ट काजगदम कॉलेज के मुख्य गेट के समक्ष किया रोषपूर्ण प्रदर्शनरिजल्ट में सुधार की मांग कीनोट: फोटो नंबर 5 सी.एच.पी 2 है कैप्सन होगा- प्राचार्य का घेराव करते छात्र संवाददाता, छपरा (नगर)जेपीविवि द्वारा घोषित स्नातक पार्ट टू के त्रुटिपूर्ण रिजल्ट के खिलाफ छात्रों का गुस्सा एक बार फिर सोमवार को सड़क पर नजर आया. शोध विद्यार्थी संगठन के बैनर तले जुटे छात्रों ने इस दौरान जगदम कॉलेज के मुख्य गेट के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य प्रो. केके बैठा का घेराव कर जम कर नारेबाजी की. आक्रोशित छात्रों ने प्राचार्य से अपने स्तर से त्रुटिपूर्ण रिजल्ट में सुधार करने की मांग की. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आरएसए के सह संयोजक चुन्नू सिंह ने कहा कि त्रुटिपूर्ण रिजल्ट मामले पर जहां विवि व कॉलेज प्रशासन चुप्पी साधे हुआ है, वहीं पार्ट टू के छात्र अवसाद व मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं. आक्रोशित छात्रों ने एक स्वर में घोषणा करते हुए कहा कि यदि विवि प्रशासन इस पर जल्द छात्रहित में कोई निर्णय नहीं देता है, तो आक्रोशित छात्र आगामी सात जनवरी से कॉलेज से लेकर विवि स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन चलायेंगे. प्रदर्शन में बिट्टू सिंह, सुजीत सिंह, प्रकाश नारायण, मुकुल सिंह, प्रकाश नारायण, मुकुल सिंह, प्रशांत सिंह, चंदन शर्मा, छोटू सिंह, स्नेहा, तनु, रुचि समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल थे.
BREAKING NEWS
फिर सड़क पर उतरे छात्र
विरोध. रिजल्ट को लेकर आरएसए ने प्राचार्य का किया घेरावमामला स्नातक पार्ट टू के त्रुटिपूर्ण रिजल्ट काजगदम कॉलेज के मुख्य गेट के समक्ष किया रोषपूर्ण प्रदर्शनरिजल्ट में सुधार की मांग कीनोट: फोटो नंबर 5 सी.एच.पी 2 है कैप्सन होगा- प्राचार्य का घेराव करते छात्र संवाददाता, छपरा (नगर)जेपीविवि द्वारा घोषित स्नातक पार्ट टू के त्रुटिपूर्ण रिजल्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement