18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श ग्राम में सांसद की ‘राजनीति’ देख लौटे डीएम

रामगढ़ : आदर्श ग्राम के रूप में चयनित बड़ौरा गांव में बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे द्वारा रविवार को बुलायी गयी बैठक में भाग लेने जा रहे डीएम प्रभाकर झा सहित कई वरीय अधिकारी भाजपा की रैली देख कर रास्ते से ही लौट गये. अधिकारियों ने कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया है, […]

रामगढ़ : आदर्श ग्राम के रूप में चयनित बड़ौरा गांव में बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे द्वारा रविवार को बुलायी गयी बैठक में भाग लेने जा रहे डीएम प्रभाकर झा सहित कई वरीय अधिकारी भाजपा की रैली देख कर रास्ते से ही लौट गये. अधिकारियों ने कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया है, जबकि सांसद ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए मामले को संसद में उठाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने इसकी शिकायत फैक्स के माध्यम से प्रधानमंत्री को करने का निर्णय लिया है.
निर्धारित कार्यक्रम में मुताबिक, रविवार को बड़ौरा गांव में आदर्श ग्राम की योजनाओं को लेकर बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे कैमूर डीएम प्रभाकर झा और अन्य सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करनेवाले थे. इसके लिए डीएम सहित अन्य वरीय अधिकारी सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय भभुआ से रामगढ़ पहुंचे. लेकिन, रामगढ़ में भाजपा का झंडा लगा मोटरसाइकिल जुलूस व रैली देख सभी अधिकारी तत्काल रामगढ़ से लौट गये.
डीएम प्रभाकर झा ने बताया कि बैठक में हिस्सा लेने के लिए जैसे ही सभी अधिकारी रामगढ़ पहुंचे, तो देखा गया कि आयोजन राजनीतिक दल के कार्यक्रम के तौर पर है. लोग मोटरसाइकिल पर पार्टी का झंडा लगा कर रैली निकाल रहे थे. कार्यक्रम स्थल पर तैनात अधिकारियों ने भी राजनीतिक कार्यक्रम की सूचना दी. इसके बाद सभी अधिकारी रास्ते से लौट गये.
अधिकारियों के बीच रास्ते से लौटने पर सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि यह कार्यक्रम को फ्लॉप करने की साजिश है. उन्होंने बड़ौरा में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रशासन को आड़े हाथों लिया. कहा कि यह जनता का अपमान है. उन्होंने इसे अधिकारी की सोची-समझी साजिश बताते हुए इसकी शिकायत प्रधानमंत्री से करने व इस मामले को संसद में उठाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें