27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं जायें, यूनिक एलपीजी आइडी नहीं बदलेगा

ग्राहकों की सभी जानकारियां आसानी से मिल जायेंगी एजेंसी को स्थानांतरण होने पर बार-बार नहीं कराना होगा बैंक एकाउंट से लिंक राजेश कुमार, पटना एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. आप किसी भी शहर में जायें, लेकिन आपका 17 नंबर वाला यूनिक एलपीजी आइडी नंबर नहीं बदलेगा. खास बात यह कि सभी एलपीजी उपभोक्ताओं […]

ग्राहकों की सभी जानकारियां आसानी से मिल जायेंगी एजेंसी को स्थानांतरण होने पर बार-बार नहीं कराना होगा बैंक एकाउंट से लिंक राजेश कुमार, पटना एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. आप किसी भी शहर में जायें, लेकिन आपका 17 नंबर वाला यूनिक एलपीजी आइडी नंबर नहीं बदलेगा. खास बात यह कि सभी एलपीजी उपभोक्ताओं को अलग-अलग एलपीजी आइडी आवंटित किये गये हैं. इससे ग्राहकों की पहचान होती रहेगी. यह नंबर ग्राहकों के पास तब तक रहेगा, जब तक ग्राहक गैस कनेक्शन का प्रयोग कर रहे हैं. मिलेगी पूरी जानकारी 17 डिजिट वाला एलपीजी आइडी जारी करने का मकसद है, ग्राहकों के एलपीजी संबंधित सारी जानकारियां उपलब्ध हो सके. सभी तेल कंपनियां एलपीजी आइडी के माध्यम से एजेंसी ग्राहक के नाम, बैंक एकाउंट नंबर, अब तक कितने सब्सिडी या नन सब्सिडी वाले सिलिंडर लिये, एड्रेस आदि देखे जा सकते हैं. केवल देना है एलपीजी आइडी खास बात यह है कि स्थानांतरण होने पर आपको एजेंसी में एलपीजी आइडी देना है. इसके बाद एजेंसी ट्रांसफर वाउचर जारी करेगी. वह ट्रांसफर वाउचर और नया एड्रेस प्रूफ ग्राहकों को नयी जगह वाले डिस्ट्रीब्यूटर के पास जमा करना होगा. आपके एकाउंट में सब्सिडी की राशि भी जमा होने लगेगी. यूनिक एलपीजी आइडी होने से स्थानांतरण होने की स्थिति में बार-बार एकाउंट से लिंक कराने की जरूरत नहीं होगी. कोट देश के किसी भी राज्य में चला जाये, लेकिन ग्राहकों का 17 डिजिट वाला एलपीजी आइडी नहीं बदलेगा. इससे उन्हें एलपीजी संबंधित सारी जानकारियां आसानी से उपलब्ध होंगी. स्थानांतरण होने पर ग्राहकों को भी परेशानी नहीं होगी.- एके गुप्ता, डीजीएम (बिहार-झारखंड), इंडेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें